IND vs ENG: इंग्लैंड का बढ़ा सिरदर्द, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर चोटिल, बॉलिंग करना हुआ मुश्किल

IND vs ENG: इंग्लैंड का बढ़ा सिरदर्द, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर चोटिल, बॉलिंग करना हुआ मुश्किल
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

Highlights:

Jack Leach Knee Injury: जैक लीच को हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी.

Jack Leach Knee Injury: जैक लीच की घुटने की चोट दूसरे दिन के खेल में ज्यादा खराब हो गई.

Jack Leach Knee Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ हैदराबाद में हो रहे पहले टेस्ट में मुश्किल हालात से जूझ रही है. वह पहली पारी में 246 रन पर सिमट गया इसके बाद भारत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 175 रन से आगे हो चुका है. भारतीय बल्लेबाजों को रोकना इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो रहा है. लेकिन बेन स्टोक्स की मुश्किलें तो अभी बढ़ने वाली है. इंग्लिश टीम का सबसे अनुभवी बॉलर भारत दौरे पर दो दिन के खेल में ही बुरी तरह चोटिल हो चुका है. वह बड़ी मुश्किल से बॉलिंग करा पा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड की हालत वर्तमान टेस्ट में बद से बदतर हो सकती है.

 

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बॉलर और स्पिनर जैक लीच के घुटने में चोट है. उन्हें मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोट लगी. दूसरे दिन फिर से वही घुटना चोटिल हो गया. इसकी वजह से वह दूसरे दिन काफी कम बॉलिंग कर पाए. उन्होंने पूरे दिन में केवल 16 ओवर कराए. इनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. लीच ने दूसरे दिन चार ओवर से लंबा स्पैल नहीं कराया. उनके पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से जो रूट को बॉलिंग की जिम्मेदारी लेनी पड़ी. उन्होंने नए बॉलर टॉम हार्टली और रेहान अहमद के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजी के सामने चुनौती पेश करने की कोशिश की.

 

जैक लीच की चोट पर कोच ने दी जानकारी

 

लीच चोट से उबरकर भारत दौरे पर खेलने के लिए आए थे. जून 2023 में वे पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के शिकार बने थे. इसके बाद बिना कोई फर्स्ट क्लास मैच खेले वे भारत दौरे पर आए. इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच जीतन पटेल ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि चोट के बाद भी उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने कहा, कल रात को उसका घुटना फाइन लेग पर फील्डिंग करते हुए लग गया था. आज फिर से ऐसा हो गया. ईमानदारी से कहूं तो इससे उसे दिक्कत हो रही. जरूर यह काफी गंभीर चोट है क्योंकि वह जिम्मेदारी से दूर होता नहीं है. सूजन होगी और अगर मैदान पर आपने उसे देखा होगा तो वह लड़खड़ा रहा था. उसे गेंद को रोकने में दिक्कत हो रही थी. मुझे लगता है कि उसने अच्छी बॉलिंग की. उसने काफी कोशिश की. जैक टीम के पूरी जान लगाता है.

 

लीच ने हैदराबाद टेस्ट में अभी तक 25 ओवर बॉलिंग की. इसमें 54 रन गए और उन्हें एक विकेट मिला. उन्हें इकलौती कामयाबी पहले दिन रोहित शर्मा के रूप में मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं है शतक जड़ने का मलाल, विस्फोटक जवाब देते हुए कहा - मेरी सोच...
Ranji Trophy: 1 दिन में भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे 701 रन, 251 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा
IND vs ENG, KL Rahul : केएल राहुल को इंग्लैंड के सामने 86 रन की पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका की क्यों आई याद? बताई अंदर की बात