IND vs ENG, Ranchi Test : जो रूट ने 'बैजबॉल' की कुर्बानी देते ही ठोका 31वां टेस्ट शतक, पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन ठोक इंग्लैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल

IND vs ENG, Ranchi Test : जो रूट ने 'बैजबॉल' की कुर्बानी देते ही ठोका 31वां टेस्ट शतक, पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन ठोक इंग्लैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल
शतक जमाने के बाद जो रूट तो इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद आकश दीप

Highlights:

IND vs ENG, Ranchi Test Day 1 Stumps : इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 302 रनIND vs ENG, Ranchi Test Day 1 Stumps : डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने चटकाए तीन विकेट

IND vs ENG, Ranchi Test Day 1 Stumps : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का बोलबाला रहा तो जो रूट ने शतक जड़ा. भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश दीप ने पहले सेशन में ही टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. लेकिन 57 रन पर तीन विकेट खोने वाले इंग्लैंड के लिए जो रूट ने इस बार बैजबॉल अंदाज को भुलाया और 226 गेंदों में 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के अंत तक 7 विकेट पर पहली पारी में 302 रन बनाकर वापसी भी कर डाली.

 

आकाश दीप ने डेब्यू मैच में किया कमाल 


रांची के मैदान में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आकाश दीप ने एक ओवर के भीतर ही दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला. आकाश ने बेन डकेट (11) के रूप में टेस्ट करियर का पहला जबकि ओली पोप (0) के रूप में दूसरा विकेट लिया. हालांकि आकाश यही नहीं रुके और उन्होंने जैक क्रॉली (42) को भी पवेलियन भेजकर इंग्लैंड के 57 रन तक के स्कोर में तीन विकेट चटका डाले थे.

 

 

 

 

स्टोक्स बने जडेजा का शिकार 


57 रन पर तीन विकेट खोने के बाद इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को आगे बढ़ाया. रूट और बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी जॉनी बेयरस्टो को अश्विन ने एलबीडबल्यू करके पवेलियन की राह दिखाई. जिससे जॉनी बेयरस्टो 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 38 रन बनाकर चलते बने. बेयरस्टो के बाद बेन स्टोक्स मैदान में आते ही जडेजा का शिकार बने और सिर्फ तीन रन ही बना सके. स्टोक्स के जाने से इंग्लैंड के 112 रन तक 5 विकेट गिर चुके थे.

 

रूट ने शतक से कराई वापसी 


इंग्लैंड के संकट के समय में विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने रूट का साथ निभाया. रूट और फोक्स के बीच छठवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. जिस दौरान रूट ने 108 गेंदों में चार चौके से 50 रन पूरे किए. जबकि फोक्स 126 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 47 रन बनाने के बाद सिराज का शिकार बन गए. इसके बाद सिराज ने टॉम हार्टली (13) को भी अपने जला में फंसाया. लेकिन जो रूट बैजबॉल (आक्रामक अंदाज) से बिलकुल अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और उन्होंने 219 गेंदों में 9 चौके से 100 रन पूरे करते हुए टेस्ट क्रिकेट करियर का 31वां शतक जमाया, जबकि भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बन गए. रूट का ये भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक बना. रूट (226 गेंद, 9 चौके और 126 रन) की नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक 90 ओवरों के खेल में 7 विकेट पर 302 रन बनाए और उनके लिए ओली रोबिनसन (31) भी क्रीज में बने रहे. भारत के लिए पहले दिन सबसे अधिक तीन विकेट डेब्यू करने वाले आकश दीप ने जबकि जबकि दो विकेट सिराज ने चटकाए.  

 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 


10 जो रूट (52 पारी)
9 स्टीवन स्मिथ (37)
8 गैरी सोबर्स (30)
8 विव रिचर्ड्स (41)
8 रिकी पोंटिंग (51)

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार...
Video: यशस्वी जायसवाल से लड़की ने की रोहित शर्मा को बुलाने की मांग! भारतीय क्रिकेटर बोला- मुझे डर लगता है उनसे, देखिए पूरा मामला
IND vs ENG: डेब्यू मैच में आकाश दीप ने एक नहीं बल्कि दो बार जैक क्रॉली के उखाड़े स्टम्प्स, नो बॉल डालने के बाद इस तरह खतरनाक स्विंग से लिया बदला, VIDEO