विकेटकीपिंग की ड्यूटी से केएल राहुल को दिया जाएगा आराम, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेट के पीछे नजर आएगा ये खिलाड़ी

विकेटकीपिंग की ड्यूटी से केएल राहुल को दिया जाएगा आराम, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेट के पीछे नजर आएगा ये खिलाड़ी
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल को बोर्ड आराम देना चाहता है

राहुल को बोर्ड चोट से मुक्त रखना चाहता है

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विकेट के पीछे शायद न दिखे

टीम इंडिया (Team India) के लिए कभी ओपनिंग करने वाले केएल राहुल (Kl Rahul) अब मिडिल ऑर्डर में खेलने लगे हैं. चोट के बाद वापसी करने वाले राहुल ने हर बार ये साबित किया कि उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. वहीं राहुल को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब राहुल पर से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी हटाई जा सकती है. केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि राहुल की जगह टीम में इशान किशन की एंट्री हो सकती है.

राहुल को चोट से मुक्त रखना चाहता है बोर्ड


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को आराम देना चाहता है. वहीं मैनेजमेंट राहुल को चोट से मुफ्त रखना चाहता है. बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद, विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मुकाबले खेलने हैं. इशान किशन फिलहाल टीम से बाहर हैं क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है. राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि आराम के चलते वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं इशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था.

रणजी खेलेंगे इशान


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इशान किशन रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं. वो दिल्ली के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाले मुकाबले में झारखंड की तरफ से खेल सकते हैं. केएस भरत जो इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं उन्हें भी टीम में जगह मिल सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से ड्रॉप होने वाले श्रेयस अय्यर मुंबई रणजी टीम से खेल रहे हैं. अय्यर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई टीम का हिस्सा बनेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG: मोहाली की ठंड से कांप उठे टीम इंडिया के खिलाड़ी, गेंदबाज बोला- बॉलिंग से ज्यादा फील्डिंग का डर सता रहा है

रिटायरमेंट के बाद अब बिग बैश लीग पर चढ़ा डेविड वॉर्नर का रंग, हेलिकॉप्टर से SCG पर करेंगे लैंड, जानें पूरा मामला

IND vs AFG: विराट कोहली बाहर तो नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, सैमसन पर सस्पेंस, पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11