Ollie Pope Century: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट में ऑली पोप ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 196 रन के जुझारू पारी खेली जो इस मुकाबले का पहला और इकलौता शतक रहा, पोप ने 278 गेंद का सामना किया और 21 चौकों से भारतीय जमीन पर अपना पहला शतक लगाया. उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन का स्कोर बनाया और भारत के सामने जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य रखा. पोप ने भारत दौरे से पहले ही कह दिया था कि वहां उन्हें चाहे जैसी पिचेज मिलें वे इनकी शिकायत नहीं करेंगी. उन्होंने अपने कहे को अब साबित किया और स्पिनर्स की मददगार पिच पर यादगार शतक लगाया. किसी विदेशी बल्लेबाज ने कई बरसों में भारत में ऐसी पारी नहीं खेली है.
पोप के कमाल से इंग्लिश टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 163 रन के स्कोर से उबरकर 400 के पार जा सकी. उन्होंने आखिरी पांच विकेट्स के लिए अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ मिलकर 157 रन जोड़े जिसने भारतीय टीम की नाक में दम कर दिया. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का उन्होंने डटकर सामना किया. इससे इंग्लैंड 2012 के बाद पहली विदेशी टीम बनी जिसने भारत में तीसरी पारी में 300 प्लस स्कोर बनाया. 2012 में भी एलिस्टर कुक की इंग्लिश टीम ने ऐसा किया था. तब भारत को 2-1 से हार मिली थी.
पोप ने शतक उड़ाया तो बरसे रिकॉर्ड
पोप 2021 में भी भारत दौरे पर आए थे तब वह बुरी तरह नाकाम रहे थे. उस दौरे पर नौ पारियों में 17.11 की औसत से केवल 154 रन ही बना पाए थे. अब हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी से ही उन्होंने पिछले दौरे के कुल रनों को पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें
U-19 World Cup : ऋषभ पंत के तूफानी रिकॉर्ड को 13 गेंद में तोड़ गरजा ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज, 27 ओवर में ही 270 रन के टारगेट को उड़ा दिया
SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पीटा, दूसरे T20I में मिली रोमांचक जीत
Exclusive: भारतीय क्रिकेट टीम भी क्या अब Champions Trophy खेलने पाकिस्तान जाएगी? टेनिस टीम को मंजूरी मिलने के बाद मची हलचल