पाकिस्तान के शर्मनाक तरीके से हारते ही PCB ने बदल दी सेलेक्शन कमिटी, तीन दिग्गजों के साथ अलीम डार को सौंपी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के शर्मनाक तरीके से हारते ही PCB ने बदल दी सेलेक्शन कमिटी, तीन दिग्गजों के साथ अलीम डार को सौंपी जिम्मेदारी

Highlights:

नई सेलेक्शन कमिटी के सामने पहला काम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन होगा.

अगस्त 2021 से पाकिस्तानी टीम के 26 सेलेक्टर्स रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हार मिली. इस नतीजे के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्शन कमिटी बदल दी. इसमें तीन पूर्व क्रिकेटर्स के साथ ही अंपायर रह चुके अलीम डार को शामिल किया गया है. पाकिस्तान को टेस्ट में लगातार छठी हार मिली है. उसने साल 2023 में श्रीलंका दौरे के बाद से कोई टेस्ट नहीं जीता है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उसने पहली पारी में 556 रन बनाए फिर भी जीत नहीं मिली. पाकिस्तान पहली टीम है जिसे 500 प्लस रन बनाने के बाद भी पारी से हार झेलनी पड़ी है.

पाकिस्तान ने टीम की नई सेलेक्शन कमिटी में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकिब जावेद, अजहर अली और असद शफीक को शामिल किया है. पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद पीसीबी के तगड़े आलोचक रहे हैं. वे अभी श्रीलंकाई टीम के बॉलिंग कोच हैं.  शफीक ने मोहम्मद यूसुफ की जगह ली है. यूसुफ ने कुछ दिनों पहले कमिटी से इस्तीफा दे दिया था. इनके अलावा अंपायर डार और एनालिस्ट हसन चीमा को भी सेलेक्शन कमिटी में रखा गया है.

पीसीबी ने पहली बार सेलेक्शन कमिटी में किसी अंपायर को शामिल किया है. डार ने हाल ही में इंटरनेशनल अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान किया था. इस कमिटी में कप्तान और मुख्य कोच भी शामिल होते हैं. पीसीबी ने बताया कि सभी सदस्यों को वोटिंग का अधिकार रहेगा. 

लगातार बदल रही पाकिस्तान की सेलेक्शन कमिटी

 

पिछले एक साल में पाकिस्तान टीम की सेलेक्शन कमिटी में काफी बदलाव हो चुके हैं. अगस्त 2021 से पाकिस्तानी टीम के 26 सेलेक्टर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में मोहसिन नकवी की देखरेख में नई सेलेक्शन कमिटी बनी थी. तब वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को लाया गया था. लेकिन इन दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था.

नए सेलेक्टर्स को ढूंढ़ना होगा कप्तान

 

नई सेलेक्शन कमिटी के सामने पहला काम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन होगा. इस दौरान दो टेस्ट खेले जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. नए सेलेक्टर्स को वनडे-टी20 का कप्तान भी चुनना होगा. बाबर आजम ने पिछले दिनों कप्तानी छोड़ दी थी.