IND vs ENG: आर अश्विन जैसा कोई नहीं, गेंदबाज ने घर पर वो कर दिया जो अब तक कोई नहीं कर पाया, कुंबले का पहाड़ जैसा रिकॉर्ड टूटा

IND vs ENG: आर अश्विन जैसा कोई नहीं, गेंदबाज ने घर पर वो कर दिया जो अब तक कोई नहीं कर पाया, कुंबले का पहाड़ जैसा रिकॉर्ड टूटा
आर अश्विन

Highlights:

IND vs ENG: आर अश्विन ने नया इतिहास बना दिया है

IND vs ENG: अश्विन अब भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं

आर अश्विन ने नया इतिहास बना दिया है. ये खिलाड़ी अब घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है. घरेलू मैदान पर अपने 59वें टेस्ट में 351वां विकेट लेकर अश्विन ने महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. अश्विन ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल कॉम्प्लेक्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद यह उपलब्धि हासिल की.

अश्विन घरेलू मैदान पर 350 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और कुंबले के बाद 5वें गेंदबाज भी बने. बेन डकेट को आउट करने के बाद अश्विन ने कुंबले की बराबरी की, जिसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य पर आउट करके उन्हें पछाड़ दिया.

 

घरेलू मैदान पर 350 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

 

मुथैया मुरलीधरन - 73 टेस्ट में 493 विकेट

जेम्स एंडरसन - 105 टेस्ट में 434 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड - 98 टेस्ट में 398 विकेट

आर अश्विन - 59 टेस्ट में 351 विकेट

अनिल कुंबले - 63 टेस्ट में 350 विकेट

 

इससे पहले, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज भारतीय और दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे. गेंदबाज ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वह मुरलीधरन, शेन वार्न, एंडरसन, ब्रॉड, कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वॉल्श और नाथन लॉयन के बाद 500 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें स्थान पर हैं. बाद में, अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में 100 या अधिक विकेट लेने वाले एंडरसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बने.

 

एक धांसू गेंदबाज होने के अलावा, अश्विन कमाल के बल्लेबाज भी हैं. उनके पहले 4 टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आए थे, जिसके बाद उन्होंने 2021 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 5वां टेस्ट शतक लगाया था. मैच की बात करें भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ध्रुव जुरेल (90) और कुलदीप यादव (28) की अहम पारियों के बूते टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन इंग्लैंड ने 46 रन की बढ़त ले ली. उसकी तरफ से दूसरा ही टेस्ट खेल रहे शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. टॉम हार्टली ने तीन शिकार किए. इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन तक चली थी. भारत ने दूसरे दिन एक समय 177 पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जुरेल-कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 70 और जुरेल व आकाश दीप के बीच नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को वापसी कराने में मदद की.

 

ये भी पढ़ें:

Dhruv Jurel ने पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकने के बाद किया सैल्यूट सेलिब्रेशन, जानिए इसका कारगिल जंग से कनेक्शन

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे