Ravindra Jadeja and KL Rahul Injury Update, IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रन की हार के साथ भारत (India vs England) को दोहरा झटका लगा. इस टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जिससे वह इंग्लैंड के सामने दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भारत के लिए शुभ संकेत नजर आ रहे हैं और दोनों खिलाड़ी फिट होकर वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इन दोनों की फिटनेस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सिराज की वापसी तय
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार दूसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब तीसरे टेस्ट मैच से वापसी को तैयार हैं. जबकि क्वाड स्ट्रेन के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने वाले धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो सकती है. उनके अलावा हैमस्ट्रिंग की समस्या से झूझने वाले रवींद्र जडेजा की भी फिटनेस रिपोर्ट पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) नजर बनाए हुए हैं.
जडेजा और राहुल को लेकर शुभ संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक़ जडेजा और राहुल की अंतिम फिटनेस रिपोर्ट अभी तक एनसीए के फिजियो से सामने नहीं आई है. इसका इंतजार जारी है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी के शुभ संकेत नजर आ रहे हैं. तीसरा टेस्ट मैच अगले सप्ताह 15 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर काफी समय बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया का मैनेजमेंट चाहता है कि दोनों वापसी करें नहीं तो इनमें से किसी एक की वापसी होना लगभग तय है. इन दोनों के बस फिटनेस क्लीयरंस का इंतजार हो रहा है.
कब से होना है तीसरा टेस्ट ?
विराट कोहली अगर तीसरे टेस्ट मैच में वापसी नहीं करते हैं तो केएल राहुल उनकी जगह नंबर चार पर भारत के लिए दारोमदार संभाल सकते हैं. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी. जबकि जडेजा ने भी दोनों पारी मिलाकर कुल पांच विकेट लिए थे और पहली पारी में 87 रन बल्ले से बनाए थे. पहले दो टेस्ट मैचों के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. इसके लिए जडेजा और राहुल की वापसी से भारत की काफी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़े :-