IND vs ENG Test सीरीज में नया बखेड़ा, पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को इस गलती पर राजकोट एयरपोर्ट पर रोका गया

IND vs ENG Test सीरीज में नया बखेड़ा, पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को इस गलती पर राजकोट एयरपोर्ट पर रोका गया
इंग्लैंड टीम को शोएब बशीर के बाद रेहान अहमद के वीजा पर दिक्कतें झेलनी पड़ीं.

Highlights:

रेहान अहमद पाकिस्तान मूल के इंग्लिश क्रिकेटर हैं.

रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं और वे भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेले थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लिश खिलाड़ियों के वीजा के मुद्दे पर हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा. ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को वीजा मिलने के बाद अब रेहान अहमद के साथ भी ऐसा हो गया. इस लेग स्पिनर को राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए पहुंचने पर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. रेहान अहमद इंग्लिश टीम के बाकी साथियों के साथ अबू धाबी में छुट्टियां बिताने के बाद लौटे थे. लेकिन उन्हें भारत का जो वीजा मिला था वह एक सिंगल एंट्री का ही था यानी एक बार ही आ सकते थे. वे बीच सीरीज बाहर गए और दोबारा आए जिसकी परमिशन उनके वीजा में नहीं थी. इसके लिए मल्टी एंट्री वीजा चाहिए होता है. ऐसे में उन्हें रोक दिया गया. हालांकि बाद में कुछ कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें दो दिन का वीजा दिया गया. इसे आगे बढ़ाने की कार्रवाई इंग्लिश टीम मैनेजमेंट की ओर से की जाएगी.

 

स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, रेहान को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों ने उनका वहीं रुककर इंतजार किया. जब औपचारिकताएं पूरी हुईं उसके बाद ही सभी लोग होटल पहुंचे. बताया जाता है कि रेहान के वीजा की बाकी कागजी कार्रवाई तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी की जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाना है.

 

क्या होता है सिंगल एंट्री और मल्टी एंट्री वीजा

 

# सिंगल एंट्री वीजा जब जारी होता है तो उस शख्स को तय अवधि के लिए किसी देश में केवल एक ही बार जाने की अनुमति होती है. अगर उस अवधि में वह व्यक्ति बाहर चला जाता है तो उसका वीजा दोबारा एंट्री के लिए वैध नहीं होता.

# मल्टी एंट्री वीजा के नाम से ही पता चलता है कि वीजा पाने वाला शख्स उस अवधि में कई बार उस देश से बाहर आ और जा सकता है.

 

बशीर भी वीजा विवाद में फंसे थे

 

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बशीर का वीजा फंसा था. वे अबू धाबी से भारत आ रहे थे लेकिन उनका वीजा लंदन से जारी होना था. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने यह माना कि वीजा लंदन से अबू धाबी भेज दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है. बशीर को फिर इंग्लैंड लौटना पड़ा और वहां से वीजा के कागज लेकर आए. इससे वे भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट नहीं खेल सके. हालांकि विशाखापतनम में खेले थे. बशीर भी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं.

 

इंग्लैंड के पास तीन ही स्पिनर हैं

 

इंग्लिश टीम के पास अभी तीन ही स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. इनमें रेहान और बशीर के अलावा टॉम हार्टली का नाम आता है. जैक लीच 11 फरवरी को इंग्लिश स्क्वॉड से बाहर हो गए. उन्हें हैदराबाद टेस्ट में चोट लगी थी. वे इससे उबर नहीं पाए. इंग्लैंड ने उनका रिप्लेसमेंट नहीं बुलाया है.
 

ये भी पढ़ें

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का रहा हिस्सा, मुंबई को पहली बार IPL Final में पहुंचाया
IND vs ENG Test: टीम इंडिया में 'रनों का राजकुमार' शामिल, 4 मैच में ठोक चुका है 556 रन, केएल राहुल की ली जगह
IND vs ENG: इंग्‍लैंड की टीम मौज-मस्‍ती करके तीसरे टेस्‍ट के लिए पहुंची राजकोट, विशाखापतनम हार के बाद एक भी दिन नहीं की प्रैक्टिस