IND vs ENG: रोहित शर्मा को राजकोट में सताया ICC की सजा का डर, चिल्लाकर बोले- ये लोग आउट..., देखिए मजेदार Video

IND vs ENG: रोहित शर्मा को राजकोट में सताया ICC की सजा का डर, चिल्लाकर बोले- ये लोग आउट..., देखिए मजेदार Video
रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में शानदार कप्तानी की.

Story Highlights:

राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में है.

रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था.

रोहित शर्मा खेल के मैदान पर अपनी मजेदार टिप्पणियों के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं. वे खुलकर बात करते हैं. रोहित की बातों के वीडियो काफी वायरल होते हैं. ऐसा ही एक घटनाक्रम भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन नज़र आया. यहां पर रोहित को स्लो ओवर रेट का डर लगा. इसको लेकर उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को चिल्लाकर जल्दी से बॉल पकड़ाने को कहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

रोहित शर्मा वीडियो में कहते सुनाई देते हैं, जल्दी तो मंगाओ बॉल यार. हम लोग तीन ओवर पीछे हैं. अगर ये लोग ऑल आउट हो गए ना तो हम लोग को तीन ओवर का वो लगेगा. वीडियो से पता चलता है कि यह घटना इंग्लैंड की पारी के 68वें ओवर के बाद हुई. तब मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी कराई थी. उस समय इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 305 रन था. रेहान अहमद एक और टॉम हार्टली पांच रन बनाकर खेल रहे थे.

 

 

राजकोट टेस्ट की क्या है अपडेट

 

राजकोट टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. उसने पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 319 रन पर समेट दिया. इससे टीम इंडिया को 126 रन की बढ़त मिली. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने दो विकेट पर 192 रन बना लिए और कुल बढ़त 322 रन हो गई. अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. 

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा
गौतम गंभीर की इस भारतीय खिलाड़ी ने उड़ा दी थी नींदें, कहा- मुझे केवल उसका ही डर लगता, कोई प्लानिंग...
R Ashwin को राजकोट टेस्ट से घर जाना पड़ा तो रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से क्या कहा? मोहम्मद सिराज ने खोला राज