IND vs ENG, Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने पहाड़ और वादियों के बीच फिफ्टी ठोक बेगम पर लुटाया प्यार, Flying Kiss देने पर पत्नी का रिएक्शन वायरल

IND vs ENG, Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने पहाड़ और वादियों के बीच फिफ्टी ठोक बेगम पर लुटाया प्यार, Flying Kiss देने पर पत्नी का रिएक्शन वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देते सरफराज खान

Highlights:

IND vs ENG, Sarfaraz Khan Video : सरफराज खान ने ठोकी दमदार फिफ्टीIND vs ENG, Sarfaraz Khan Video : सरफराज खान ने अपनी पत्नी को दिया फ्लाइंग किस

IND vs ENG, Sarfaraz Khan Video : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला के मैदान में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जहां शानदार शतक जमाया. वहीं अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा मैच खेलने वाले सरफराज खान ने भी दमदार फिफ्टी ठोक डाली. फिफ्टी ठोकने के बाद सरफराज ने पहाड़ और वादियों के बीच बने मैदान के स्टैंड्स में बैठी अपनी बेगम रोमाना जहूर को फ्लाइंग किस दे डाली तो उनकी पत्नी के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा.

 

सरफराज ने पत्नी को दी फ्लाइंग किस 


दरअसल, दूसरे दिन इंग्लैंड के सामने रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतक जड़ने के बाद सरफराज खान और डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान सरफराज खान ने जैसे ही 55 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के के साथ फिफ्टी पूरी की, उसके बाद बल्ले को हवा में उठाते हुए सरफराज ने स्टैंड्स में बैठी अपनी पत्नी रोमाना जहूर को फ्लाइंग किस दे डाली. जिस पर उनकी पत्नी भी स्टैंड में ताली बजाती नजर आई.

 


255 रनों की भारत ने बनाई बढ़त 


हालांकि फिफ्टी जड़ने के बाद सरफराज खान मैदान में ज्यादादेर टिक नहीं सक और 60 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के से 56 रन बनाकर वह चलते बने. इसके बाद भारत ने मैच में दूसरे दिन के अंत तक डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल की भी अर्धशतकीय पारी से आठ विकेट पर 473 रन बना डाले. जिससे भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समेटने के बाद अब 255 रनों की मजबूत बढ़त बना डाली है. भारत के लिए दिन के अंत तक कुलदीप यादव (27 रन नाबाद) और जसप्रीत बुमराह (19 रन नाबाद) क्रीज में बने रहे. वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इसमें 3-1 से इंग्लैंड के सामने कब्जा जमा चुकी है. अब इंग्लैंड को धर्मशाला के मैदान में वापसी करने के लिए कुछ ऐतिहासिक करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Rohit Sharma, Ind vs Eng: रोहित शर्मा का धर्मशाला में गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी

IND vs ENG, Day 2 Stumps : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का संकट