IND vs ENG, Shoaib Bashir : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. भारत को जीत के लिए बाकी के दो दिनों के समय में जहां 152 रन की दरकार है. वहीं इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट चटकाने हैं. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने मैच अभी छोड़ा नहीं है. बशीर का मानना है कि जिस तरह भारतीय स्पिनर्स ने दूसरी पारी में गेंदबाजी की है. उनसे सीखकर हम भी इस विकेट पर कुछ भी कर सकते हैं.
देखिए, तीसरे दिन के आखिरी में जब भारतीय बल्लेबाज बैटिंग करने आए थे. उस समय हमें कम से कम एक या दो विकेट लेने चाहिए थे. लेकिन मैं और टॉम हार्टली मिलकर चौथे दिन इस चैलेंज को स्वीकार करके मैदान में उतरेंगे.
बशीर ने आगे कहा,
ये मेरे क्रिकेट करियर का काफी स्पेशल मूमेंट था. दो साल पहले मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी सब कुछ हो जाएगा. मैं इस स्पेल को अपने दोनों दादा जी को समर्पित करना चाहता हूं, जिनका पिछले साल निधन हो गया था. वह दोनों हमेशा टीवी के सामने सोफे पर बैठकर टेस्ट क्रिकेट देखा करते थे और उनकी इच्छा थी कि मैं भी टेस्ट क्रिकेट खेलूं, लेकिन आज वह नहीं हैं तो ये मेरे लिए काफी इमोशनल पल भी है. लेकिन मैं उन दोनों का आभारी हूं.
ये भी पढ़ें :-