IND vs ENG : शुभमन गिल के शतक से भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का लक्ष्य, 9 विकेट या 332 रन, किसके हाथ लगेगी रोमांच की बाजी?

IND vs ENG : शुभमन गिल के शतक से भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का लक्ष्य, 9 विकेट या 332 रन, किसके हाथ लगेगी रोमांच की बाजी?
इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG, 2nd Test Day 3 Stumps : शुभमन गिल ने ठोका शतकIND vs ENG, 2nd Test Day 3 Stumps : भारत ने दिया 399 रनों का लक्ष्य

IND vs ENG, 2nd Test Day 3 Stumps : टेस्ट क्रिकेट में 11 महीने बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाने साथ इंग्लैंड को विशाल 399 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में एक समय टीम इंडिया के 122 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 104 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दे डाला. वहीं 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना डाले और उनकी टीम अभी भी 332 रन टारगेट से दूर है. जबकि भारत को जीत के लिए बाकी दो दिनों में 9 विकेट चटकाने होंगे.


गिल ने सेंचुरी से कराई वापसी 


122 रन पर चार विकेट गिरने के बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. अक्षर ने बल्ले से गिल का बखूबी साथ निभाया. तभी गिल ने 132 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 100 रन पूरे करके आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया. जिससे गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 11 महीने बाद शतक ठोका और अपने खेल का दमखम दिखा डाला. हालांकि सेंचुरी के बाद गिल ज्यादादेर नहीं टिक सके और 147 गेंदों में 11 चौके व दो छक्के से 104 रन बनाकर चलते बने. जिससे गिल और अक्षर के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद अक्षर भी 84 गेंदों में 6 चौके से 45 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में अश्विन ने जरूर 29 रनों की पारी से भारत को आगे बढ़ाया लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 78.3 ओवरों में 255 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने सबसे अधिक चार जबकि तीन विकेट रेहान अहमद ने चटकाए. वहीं भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. 


 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम

India A vs England Lions : रोहित शर्मा की टीम के साथी ने 'पंजा' खोलकर इंडिया को दिलाई जीत, 134 रन से बुरी तरह हारी इंग्लैंड