Ind vs Eng, Shubman Gill : टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) को जबसे नंबर तीन पर भेजा जाने लगा था. तबसे लेकर अभी तक पिछली 10 पारियों से वह फिफ्टी तक नहीं जड़ सके थे. इसके बाद गिल ने विशाखापत्तनम के मैदान में अपने पिता लखविंदर सिंह के सामने टेस्ट क्रिकेट का तीसरा और स्पेशल शतक उस समय जड़ा. जब उन्हें टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किए जाने की चर्चा ने सोशल मीडिया में तूल पकड़ रखा था. इस तरह पिता के सामने शतक जड़ने के बाद गिल ने अब बड़ा बयान दे डाला.
शुभमन गिल ने जड़ा स्पेशल शतक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसके बाद गिल ने कहा कि ये पारी खेलकर काफी राहत महसूस हो रही है. बल्लेबाजी करने के लिए विकेट काफी सही था. लेकिन इतना भी आसान नहीं था कि आप कभी भी बड़ा शॉट लगाने के लिए जा सके. इसलिए खुद के खेल को बस अप्लाई करना था.
पिता को लेकर क्या बोले गिल ?
वहीं गिल ने शतक जड़कर जब बल्ला हवा में उठाया तो उनके पिता लखविंदर सिंह भी स्टैंड्स में नजर आए. अपने पिता को लेकर गिल ने आगे कहा कि वह मेरे कई मैच के दौरान मैदान में होते हैं. उनके आने से मुझे पर कोई अतिरिक्त प्रेशर नहीं होता है. लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ हूं, उससे वह खुश नहीं हुए होंगे और होटल जाने के बाद ही इसका पता चलेगा. मेरे हिसाब से मैच अभी 70 प्रतिशत हमारे पास तो 30 प्रतिशत इंग्लैंड के पास है. अब सुबह का सेशन टर्निंग पॉइंट रहेगा और देखना होगा कि तेज गेंदबाजों को नमी का कितना फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...