IND vs ENG, Shubman Gill : धर्मशाला में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. गिल नें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज का दूसरा शतक ठोक डाला. लेकिन इससे इतर शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह एक चीज से नाराज नजर आए. गिल के धर्मशाला के मैदान में 110 रनों की पारी खेलने के बाद उनके पिता लखविंदर का मानना है कि उनके बेटे को भारत के लिए ओपनिंग ही करनी चाहिए.
गिल को ओपनिंग ही करनी चाहिए
इस तरह गिल के टेस्ट क्रिकेट करियर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे शतक को देखने के बाद उनके पिता लखविंदर सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
मेरे विचार से उसे पारी का आगाज ही करना चाहिए क्योंकि जब आप ड्रेसिंग रूम में बैठकर लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करते हैं तो दबाव बढ़ता जाता है. तीसरा नंबर ना ही पारी की शुरुआत का है और ना ही मध्यक्रम का है. इसके अलावा उसका खेल ऐसा नहीं है जैसा चेतेश्वर पुजारा का होता था. पुजारा काफी रक्षात्मक तरीके से खेलते हैं. जबकि गिल का गेम उससे काफी अलग है. हालांकि अब मैं उसके फैसले नहीं लेता क्योंकि वह बड़ा हो चुका है खुद से फैसला कर सकता है कि उसे किस नंबर पर खेलना है.
शुभमन गिल अपने अंडर-16 क्रिकेट के दिनों से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को बाहर निकलकर खेलता आया है. पछले काफी समय से वह ऐसा नहीं कर रहा था. जिससे दबाव बनता जा रहा था. इसलिए जब आप अपना नैचुरल गेम नहीं खेलते तो काफी दिक्कत होती है. अब उसने धर्मशाला में बाहर आकर काफी खेला, जो वह अपने शुरुआती दिनों में किया करता था. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और एक बढ़िया पारी से आपकी फॉर्म वापस आ जाती है.
ये भी पढ़ें :-