IND vs ENG, Sixes World Record : भारत-इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सीरीज में बरसाए दनादन छक्के, बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG, Sixes World Record : भारत-इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सीरीज में बरसाए दनादन छक्के, बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान छक्का लगाते यशस्वी जायसवाल

Highlights:

IND vs ENG, Sixes World Record : भारत-इंग्लैंड सीरीज में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG, Sixes World Record : यशस्वी जायसवाल ने अभी तक लगाए 23 छक्के

IND vs ENG, Sixes World Record : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में दनादन छक्के लगाए. जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट के 100 से अधिक सालों के पुराने इतिहास में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे अधिक छक्के लगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया है.

 

भारत-इंग्लैंड सीरीज में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 


दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल कातिलाना फॉर्म में चल रहे हैं. यशस्वी ने जहां दो टेस्ट मैचों में लगातार दो दोहरे शतक जड़े. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया. इस सीरीज में अभी तक 75 से अधिक छक्के लग चुके हैं. जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 

एशेज सीरीज छूटी पीछे 


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 2023 में एशेज सीरीज के नाम था. इस सीरीज में 74 छक्के लगे थे. जबकि तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 2013-14 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान 65 छक्के लगे थे. वहीं चौथे नंबर पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2019 में खेली जाने वली टेस्ट सीरीज में भी 65 छक्के लगे थे. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच साल 2014 में 59 छक्के लगे थे.


यशस्वी ने लगाए 23 छक्के 


वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में 75 से अधिक छक्के लगाने में यशस्वी जायसवाल का भी बड़ा हाथ है. जायसवाल इस सीरीज में अभी तक 23 छक्के लगा चुके हैं. जबकि सीरीज में 600 से अधिक रन भी उनके नाम हो चुके हैं और एक टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले वह सुनील गावस्कर, विराट कोहली, दिलीप सरदेसाई और राहुल द्रविड़ के बाद पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं.


एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के :- 


75 भारत बनाम इंग्लैंड 2024 
74 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023
65 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज 2013/14
65 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019
59 पाक बनाम न्यूजीलैंड, यूएई 2014

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने को बेताब, कहा - अब मुझसे और...

IND vs ENG: 20 साल के अंग्रेज ने लगातार 31 ओवर फेंककर किया हैरान, भारतीय बैटिंग की खोली पोल, गिल-जडेजा, सरफराज हो गए चकरघिन्नी

Yashasvi Jaiswal बने कीर्तिमान किंग, बरसों पुराने रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त, देखिए रांची में कौन-कौनसे कमाल कर दिए