IND vs ENG, Sarfaraz Khan : भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अपने बल्ले से धमाल मचा डाला. टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा मैच खेलते हुए सरफराज खान ने धर्मशाला के मैदान में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 60 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 56 रन की दमदार पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाली साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन पोस्ट शेयर कर डाला. जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या लिखा ?
सरफराज खान की धर्मशाला के मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज खान की तस्वीर लगाते हुए लिखा कि टाइगर अभी भूखा है. सुर्क्य्मार यादव ने टाइगर की इमेज लगाते हुए शानदार पोस्ट किया. उनका यही पोस्ट जमकर वायरल हुआ.
भारत के पास पारी से जीत का मौका
सरफराज के अलावा डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने भी 65 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों से भारत ने दूसरे दिन के अंत तक आठ विकेट पर 473 रन बना डाले. उसके लिए क्रीज पर कुलदीप यादव (27 रन) और जसप्रीत बुमराह (19 रन) बने हुए हैं. अब टीम इंडिया 255 से आगे और अधिक विशाल बढ़त लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को अपनी लीड के अंदर समेटकर पारी से जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : धर्मशाला में डेब्यू टेस्ट के दौरान फिफ्टी जड़ने के बाद देवदत्त पडिक्कल का खुलासा, कहा - पूरी रात बेचैनी…
IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?