IND vs ENG, Team India Playing XI : धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए जहां इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर डाला. वहीं टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट दे डाली. इंग्लैंड की टीम ने जहां अपनी प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मौका दिया है. वहीं रोहित शर्मा से जब तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने भी बड़ा संकेत दे डाला.
पिच से नहीं पड़ता ज्यादा फर्क
धर्मशाला के मैदान की पिच के बारे में रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
रैंक टर्नर (स्पिनर की मददगार) हो या फिर कैसा भी पिच हो, आपको जीतना है और सामने वाली टीम के लिए भी वही पिच होती है. हमने जिस तरीके से जीत हासिल की है, वह महत्वपूर्ण है. हमने इस सीरीज में पीछे से आकर जीता है.
रोहित ने धर्मशाला के ठंडे मौसम और वहां के मैदान को लेकर आगे कहा,
मुझे नहीं लगता कि यहां कुछ अलग तरह का मौसम है. जबकि ये पिच बाकियों से अलग है. ये एक तरह से जैसी भारतीय पिच होती है, ठीक उसी तरह की नजर आ रही है. टेस्ट मैच के बीच में स्पिन हो भी सकती है या नहीं. फिलहाल मैं इतना अधिक नहीं जानता.
तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर दी अपडेट
वहीं रोहित शर्मा से आगे तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों की जोड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
मौसम को देखकर अगर लगा कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज आ सकता है तो रख सकते हैं. लेकिन अभी तक फैसला नहीं लिया है और इस मैदान पर मुझे घर जैसा लगता है.
सीरीज जीत चुका है भारत
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी तक 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. जिसके बाद अब अंतिम मुकाबला धर्मशाला के मैदान में सात मार्च से खेला जाएगा. ये मैच अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा, जिसे भारत जीतकर यादगार बनाना चाहेगा.
ये भी पढ़ें :-