Manish Pandey Century : मुंबई में जारी डीवाई पाटिल टी20 कप (18th D Y PATIL T20 CUP 2024) में हार्दिक पंड्या से लेकर इशान किशन तक तमाम खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन से पहले अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को साल 2014 में दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले मनीष पांडेय ने ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला. पांडेय को केकेआर के मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान बेस प्राइस 50 लाख रुपये में शामिल किया और उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप में बीपीसीएल की टीम से खेलते हुए 49 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के से 103 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने सेंट्रल रेलवे के दिए गए 167 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाया और उसे 14 ओवरों में ही दो विकेट पर 171 रन बनाकर हासिल कर डाला. इस तरह पांडेय वाली टीम बीपीसीएल ने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
166 रन ही बना सकी रेलवे
डीवाई पाटिल टी20 कप के मैच में बीपीसीएल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सेंट्रल रेलवे की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रवीन देशेती ने 20 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से 39 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अमित पौनिकर ने 15 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 26 रन बनाए. जबकि बाकी बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन से रेलवे की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए. वहीं बीपीसीएल के लिए सबसे अधिक चार विकेट स्पिनर श्रेयस गोपाल ने चटकाए.
मनीष पांडेय का ताबड़तोड़ शतक
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करने आए मनीष पांडेय ने शुरू से प्रहार किया. पांडेय ने 49 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के से 103 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. जबकि 9 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से रमनदीप सिंह ने भी 20 रन नाबाद बनाए. इन दोनों के अलावा 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 33 रन अखिल हेरवाडकर ने भी बनाए. जिससे बीपीसीएल की टीम ने 14 ओवरों में ही 2 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-