India vs Pakistan : अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इस साल जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए आईसीसी ने न्यूयॉर्क के बर्फ से ढके मैदान में नया स्टेडियम बनाने का काम तेजी से शुरू करवा डाला. जिसका वीडियो आईसीसी ने खुद जारी किया और ये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
किस स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला ?
दरअसल, 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि ये मैदान अभी तक पूरी तरह से बना नहीं है और बर्फ से ढके क्षेत्र में आईसीसी ने स्टेडियम निर्माण शुरू कर डाला है. आईसीसी के जारी वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बर्फ से पूरी तरह ढके होने वाले मैदान में काम तेजी से शुरू हो चुका है और नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जल्द ही बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 11 जनवरी को शुरू हुआ और एक महीने के भीतर ही इसे स्टेडियम के रूप में तब्दील कर दिया गया.
कितने फैंस देख सकेंगे मैदान से मैच ?
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: लाल टीशर्ट- लंबे बाल, चेन्नई लैंड हुए एमएस धोनी, जानें टीम के साथ कब शुरू करेंगे ट्रेनिंग