Shubman gill on Virat Kohli, India vs England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच रांची में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 23 फरवरी को मैदान पर आमने सामने होगी. इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल (Shubman gill) ने टीम की रणनीति और ताकत पर बात की. भारतीय बल्लेबाज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर भी बड़ा बयान दिया.
दरअसल कोहली (Virat kohli) इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वो बीते दिनों दूसरी बार पिता बने हैं. गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीरीज में कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने खरा जवाब दिया है. गिल का मानना है कि स्टार बल्लेबाज के ना होने से फर्क तो पड़ता है, मगर उनके ना होने से जिन्हें प्लेयर्स को मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित भी किया. गिल ने कहा-
कोहली हमारे साथ नहीं हैं, उनकी गैरमौजूदगी से टीम को थोड़ा तो फर्क पड़ता है, मगर उनके ना होने से जिन प्लेयर्स को मौका मिला, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
गिल ने बताई रणनीति
शुभमन गिल ने रणनीति पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, टीम ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए. हर खिलाड़ी ने स्कोर में अपना योगदान दिया. गिल ने सेट बल्लेबाजों के लिए कहा कि जो भी क्रीज पर जम जाए, उन्हें लंबा खेलने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि चौथे और 5वें दिन थोड़ा मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें: