IND vs ENG, Virender Sehwag : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले दूसरे रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया. जुरेल ने तीसरे दिन भारत के लिए पहली पारी में 149 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के से 90 रनों की पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए. जुरेल की इस पारी से भारत के पूर्व विस्फोतक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने सरफराज खान पर निशाना साधते हुए जुरेल की तारीफ में ऐसा पोस्ट किया कि सोशल मीडिया में हंगामा मच गया.
सहवाग ने पहली पोस्ट में क्या कहा ?
सहवाग ने जुरेल की पारी को देखने के बाद एक्स हैंडल पर ट्वीट किया,
सहवाग ने दी सफाई
सहवाग का यही ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा और फैंस इसे सरफराज खान को दी जाने वाली मीडिया हाइप से जोड़कर देखने लगे तो सहवाग ने फिर आगे अगले दो ट्वीट में सफाई भी दे डाली.
सहवाग ने दूसरे ट्वीट में पोस्ट किया,
मैंने किसी को नीचा दीखाने के लिए ऐसा नहीं लिखा. मेरा बस यही मानना है कि किसी खिलाड़ी का हाइप उसके प्रदर्शन से बनना चाहिए. कुछ लोगों ने शानदार बल्लेबाजी की है और कुछ लोगों ने असधारण गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके हकदार थे. आकाश दीप ने भी कमाल किया और यशस्वी जायसवाल पूरी सीरीज में शानदार रहे हैं. राजकोट में सरफराज और जुरेल ने अपने मौकों को भुनाया. मेरा कहना है कि सभी खिलाड़ियों का हाइप बराबर होना चाहिए.
कुलदीप को लेकर सहवाग ने क्या कहा ?
सहवाग फिर यही नहीं रुके और तीसरे ट्वीट में कुलदीप यादव को लेकर पोस्ट किया,
जब भी हाइप की बात आती है, तो सबसे कम कुलदीप यादव को हाइप मिला है. वह कई सालों से अधारण प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी ऑनलाइन फैन क्लब और लोगों से हाइप नहीं मिला है. कुलदीप को जो भी क्रेडिट अभी तक मिला है वह इससे काफी अधिक के हकदार हैं.
ये भी पढ़ें :-