IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...
जसप्रीत बुमराह ने एक जबरदस्त गेंद पर ऑली पोप को बोल्ड किया.

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने विशाखापतनम टेस्ट की दूसरी पारी में ऑली पोप को जबरदस्त गेंद पर बोल्ड किया.

पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने जसप्रीत बुमराह को इस गेंद पर सराहा.

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा. भारतीय तेज गेंदबाज ने छह विकेट चटकाए जिससे इंग्लिश टीम 253 रन के स्कोर पर निपट गई. बुमराह ने इस दौरान ऑली पोप को जिस तरह से आउट किया उससे सोशल मीडिया पर माहौल बन गया. देश-दुनिया की सीमाओं से परे जाकर क्रिकेट के चाहने वालों ने उन्हें खूब सराहा. पाकिस्तान से भी बुमराह को काफी शाबाशी मिली. उनकी इस गेंद ने दिग्गज पेसर वकार यूनुस को भी खुश कर दिया. अपने जमाने के तूफानी बॉलर और यॉर्कर के जरिए बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए बुमराह को सराहा.

क्रिकेट प्रॉडक्शन से जुड़े हेमंत बुच ने बुमराह के पोप को बोल्ड करने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने वकार को टैग करते हुए कहा, क्या यह गेंद आपको किसी की याद दिला रही है? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए 4 फरवरी को लिखा, 'हेमंत किसी के बारे में नहीं सोच सकता. बुमराह का जादू है.' इन दोनों के ट्वीट के जवाब में वाहवाह खान नाम के एक यूजर ने वकार के ब्रायन लारा को बोल्ड करने का वीडियो पोस्ट किया. इसमें पाकिस्तानी दिग्गज वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान को यॉर्कर के जरिए बोल्ड करते हैं. इस गेंद पर लारा जमीन पर लगभग गिर जाते हैं. ऐसा ही कुछ-कुछ बुमराह पोप के साथ करते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड को विशाखापतनम टेस्ट में लगा जोर का झटका, धुरंधर खिलाड़ी चोटिल, खेलना हुआ मुश्किल!

क्रिकेट में नया बखेड़ा! इंग्लिश बल्लेबाज ने गेंद उठाकर कीपर को दी, अंपायर ने दे दिया आउट, Video कर देगा हैरान!

गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद कही जोरदार बात, बोले- ज्यादा चढ़ाओ मत...