IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दूसरा टेस्ट मिस किया था. ऐसे में ये खिलाड़ी तीसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जडेजा को पूरी तरह फिट करार दे दिया गया है और उन्होंने राजकोट टेस्ट से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होनी है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हराया था जबकि दूसरे टेस्ट पर टीम इंडिया ने 106 रन से कब्जा किया था.
इंग्लैंड का बैजबॉल सुर्खियों में है. लेकिन दूसरे टेस्ट में इस बैजबॉल पर भारतीय गेंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगाम लगा दिया था. ऐसे में अब रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की टीम को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जडेजा ने साफ कहा कि इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत टीम नहीं है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी अगर हम लीड ले लेते तो हम जीत जाते.
आसानी से जीत जाते पहला टेस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा कि मैं इंग्लैंड की टीम को सबसे मजबूत टीम नहीं मानता हूं. दूसरी टीमों के भारत में आकर खेलना आसान नहीं है. अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में हम छोटी छोटी गलतियां नहीं करते तो हम मैच नहीं हारते.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है. शोएब बशीर की जगह टीम में मार्क वुड को मौका मिला है. मार्क वुड वही गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल किया था और विकेट लिए थे. ऐसे में सीरीज में पहली बार हो रहा है जब इंग्लैंड की टीम दो पेसर्स के साथ मैच में उतरेगी. इसमें जेम्स एंडरसन का भी नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: