Sports News 14 फरवरी: खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए BCCI तैयार, क्या PSL 2024 हो जाएगा फ्लॉप, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 14 फरवरी: खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए BCCI तैयार, क्या PSL 2024 हो जाएगा फ्लॉप, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
बीसीसीआई का लोगो और मुल्तान सुल्तान के अनवर अली

Highlights:

BCCI: रणजी ट्रॉफी न खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोर्ड एक्शन लेने की तैयारी में है

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम राजकोट टेस्ट में दो सीमर्स के साथ उतर सकती है

Top 10 trending sports news: भारत और इंग्लैंड के बीच एक तरफ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं डोमेस्टिक में भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन रणजी का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) मार्च के अंत में शुरू हो सकता है लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड घरेलू क्रिकेट खेलने से दूरी बरतने वाले क्रिकेटर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. ऐसे खिलाड़ी जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट से परहेज कर रहे हैं और टीम इंडिया में आने के लिए केवल आईपीएल पर फोकस करते हैं उन पर आने वाले समय में डंडा चल सकता है. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग से एक के बाद एक बड़े खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि इस साल का पाकिस्तान सुपर लीग फ्लॉप हो सकता है.

 

चलिए जानते हैं 14 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

 

BCCI एक्शन मोड में


बीसीसीआई भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के लिए कम से कम तीन-चार फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य कर सकती हैं. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो फिर उसका आईपीएल खेलना खटाई में पड़ सकता है. हालांकि इसमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे व किसी सीरीज में खेल रहे होंगे. इनके अलावा चोटिल प्लेयर्स को भी छूट मिलेगी. बीसीसीआई यह कदम इशान किशन की हालिया हरकतों के चलते उठा सकती है.

 

भारत में हो सकते हैं 2036 Olympic Games


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 2036 ओलिंपिक गेम्स को देश में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक का आयोजन करना बड़ी बात है और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है. जब भी बोली की शुरुआत होगी भारत पूरी ताकत से बोली लगाएगा.

 

Rajkot टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू


तीसरे टेस्ट में सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है. सरफराज का समय आखिरकार आ चुका है. बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं. जबकि राहुल भी राजकोट टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. पिछले दो टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत का प्रदर्शन बल्ले और विकेट के पीछे दोनों ही अच्छा नहीं था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्टंप के पीछे कुछ बड़ी गलतियां करते हुए चार पारियों में सिर्फ 92 रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन युवा स्टार ध्रुव जुरेल को बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने का मौका दे सकती है.

 

Varun Chakravarthy का बड़ा खुलासा


एक इंटरव्यू में वरुण चक्रवर्ती ने अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने के बाद टीम इंडिया को लेकर अहम खुलासा किया है. वरुण ने कहा कि किसी ने उन्हें टीम से बाहर करने के लिए उनकी चोट के बारे में अफवाह फैलाई थी. “यह बहुत कठिन था क्योंकि विश्व कप खत्म करने के ठीक बाद ये सबकुछ हुआ.  मेरी चोट कोई बड़ी चोट नहीं थी. यह बहुत छोटी चोट थी. मुझे ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन हफ्ते लग गए, लेकिन उसके बाद मुझे किनारे कर दिया गया.

 

Mark Wood की वापसी


इंग्लैंड की टीम ने फाइनल 12 चुन लिया है जिसमें सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज मार्क वुड का है. मार्क वुड को राजकोट की हरी-भरी पिच पर प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. मेहमान टीम पहले दो टेस्ट में सिर्फ एक सीमर के साथ ही उतरी थी. इसमें मार्क वुड को हैदराबाद टेस्ट में मौका मिला था जबकि जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में. लेकिन अब पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में दो सीमर्स के साथ उतरेगी.

 

Newzealand की टी20 टीम का ऐलान


न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है. 15 महीने बाद ये खिलाड़ी ब्लैक कैप्स की टीम में लौटा है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत अगले हफ्ते से होगी. नवंबर 2022 के बाद ट्रेंट बोल्ट पहली बार टी20 खेलेंगे. इसके अलावा जोश क्लार्कसन और रचिन रवींद्र को भी टी20 टीम में मौका मिला है. हालांकि केन विलियमसन  टीम में नहीं है और उनके बदले टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में है.

 

न्यूजीलैंड की टीम 

 

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल सीरीज ओपनर के लिए).

 

AUS vs WI


वेस्ट इंडीज ने आंद्रे रसेल और शेरफान रदरफॉर्ड की आतिशी बैटिंग के बाद रोस्टन चेज़ और रोमारियो शेफर्ड की कमाल की बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया को तीसरे व आखिरी टी20 मुकाबले में 37 रन से हरा दिया. विंडीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन रसेल और रदरफॉर्ड की छठे विकेट की 139 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर बनाया. रसेल ने 29 गेंद में चार चौकों व सात छक्कों से 71 रन बनाए तो रदरफॉर्ड ने 40 गेंद में पांच छक्कों व इतने ही चौकों से नाबाद 67 रन बनाए.

 

PSL 2024 होगा फ्लॉप?


पाकिस्तान सुपर लीग 2024 से कई इंटरनेशनल क्रिकेटर हट गए हैं. दूसरी टी20 लीगों के शेड्यूल से टकराव और बाकी कारणों की वजह से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से दूर हो रहे. पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 17 फरवरी से होना है. पहला मुकाबला लाहौर में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग में छह फ्रेंचाइज शामिल हैं और सभी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर जूझ रही हैं.

 

ILT20


दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में जगह बना ली. इस टीम ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 85 रन से बुरी तरह मात देकर टूर्नामेंट से बाहर भेजा. अबू धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में सैम बिलिंग्स (46) ने कप्तानी पारी खेली और टीम को पांच विकेट पर 188 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा टॉम बैंटन ने 44 रन की पारी खेली. दुबई के गेंदबाजों ने भी कमाल किया और न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलइन के नेतृत्व में बॉलिंग करते हुए नाइट राइ़़र्स को 103 रन पर समेट दिया.

 

Pro Kabbadi League


पटना पाइरेट्स अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 2 अंक से हराकर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है. पटना ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को टाइटंस को 38-36 से हराया. शुरुआती 10 मिनट में 8-16 से पिछड़ रही पटना की टीम सातवीं बार प्लेआफ में पहुंची है. 

 

 

ये भी पढ़ें:

NZ vs AUS: केन विलियमसन फिर बाहर तो ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, स्पिनर करेगा कप्तानी

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों को फंसाने के लिए अंग्रेजों का मास्टर प्लान, पहली बार सीरीज में इंग्लैंड करेगा ऐसा, जानें पूरा मामला

ILT20: धोनी के साथ खेले 2 खिलाड़ियों ने दुबई कैपिटल्स को दिलाई सुपर जीत, शाहरुख खान के नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर