IND vs ENG: भारतीय टी20 टीम से बाहर हो गए ये पांच सितारे, तीन खिलाड़ियों की तो बिना खेले ही हो गई छुट्टी
भारतीय टी20 स्क्वॉड का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. मोहम्मद शमी को 14 महीने बाद भारतीय टीम में जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई टीम में उनकी वापसी सबसे बड़ी खबर है.

भारतीय टी20 स्क्वॉड का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. मोहम्मद शमी को 14 महीने बाद भारतीय टीम में जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई टीम में उनकी वापसी सबसे बड़ी खबर है. हालांकि पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली टी20 सीरीज में भारतीय टीम में थे लेकिन अब बाहर कर दिए गए.

भारत ने आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 में खेली थी. इस सीरीज में चुनी गई स्क्वॉड से तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक विकेटकीपर बल्लेबाज को अब इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया. इनमें से तीन को तो खेलने का मौका भी नहीं मिला था. जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी.

आवेश खान साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में थे. उन्होंने उस सीरीज में दो मैच खेले थे जिनमें उन्हें दो विकेट मिले थे. इस दौरान उनकी औसत 25.50 की रही थी और इकॉनमी 8.74 की थी.

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी भारतीय टी20 टीम से बाहर हो गए. वे साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके थे. वे बतौर रिजर्व कीपर टीम इंडिया में थे. अब उन पर ध्रुव जुरेल को वरीयता दी गई है.

पंजाब से आने वाले रमनदीप सिंह भी भारतीय टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. वहां दो मैच उन्हें खेलने को मिले जिनमें उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए थे. एक विकेट भी उन्हें मिला था. लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है.

बाएं हाथ के पेसर यश दयाल भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में थे. वे पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू का मौका नहीं मिला. अब वे भारतीय टीम से बाहर हो गए.

तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक ने भी साउथ अफ्रीका दौरे के जरिए पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई थी. मगर डेब्यू नहीं हो सका. अब मोहम्मद शमी, हर्षित राणा जैसे सितारों के आने के चलते विशाक को बाहर जाना पड़ा.