IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 135 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर का लिया नाम, कहा- जोफ्रा आर्चर और रशीद जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजो...

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 135 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर का लिया नाम, कहा- जोफ्रा आर्चर और रशीद जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजो...
टी20 में शतक ठोकने के बाद हवा बल्ला में लहराते अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने 135 रन की पारी खेल भारत को जीत दिला दी

अभिषेक शर्मा इस तरह टी20 में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोका

टीम इंडिया के स्टार युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका और 54 गेंदों में 135 रन की पारी खेली. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने इंग्लैंड को 248 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ढेर हो गई. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक ने इस दौरान भारत के लिए टी20 का दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी ठोकी. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने एक टी20 पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाए. 

कोच और कप्तान ने मेरा सपोर्ट किया

भारत को जीत दिलाने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि, मेरे लिए ये स्पेशल है. मैंने ये अपने देश के लिए किया है. ऐसे में मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. जब मुझे लगता है कि ये मेरा दिन है तो मैं फिर पहली गेंद से हमला बोलना चालू कर देता हूं. जिस तरह कोच और कप्तान ने मेरा समर्थन किया है, वो भी पहले दिन से वो कमाल है. वो हमेशा मुझे इसी तरह खेलते हुए देखना चाहते थे, उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है.

आर्चर जैसे गेंदबाजों को अटैक कर मजा आता है 

अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि जब विरोधी टीम आपको 140 और 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकती है तो आपको थोड़ा पहले तैयार होना होता है. आपको सिर्फ गेंद पर रिएक्ट करना होता है और अपने शॉट खेलने होते हैं. जब आप जोफ्रा आर्चर जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज को कवर्स के ऊपर से शॉट मारते हो तो ये काफी शानदार होता है. मुझे आदिल रशीद के खिलाफ शॉट्स खेलकर मजे आ गए. इस पारी को देखने के बाद मेरे मेंटोर युवराज सिंह जरूर खुश होंगे. वो हमेशा मुझे 15वें-20वें ओवर तक खेलते हुए देखना चाहते थे और मैंने यही किया. 

बता दें कि, अभिषेक ने इस मैच में पावरप्ले में 58 रन बनाए. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी तूफानी पारी से अभिषेक ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे पहले नाम उनक गुरु युवराज सिंह का है जिन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2007 में 12 गेंदों पर 50 रन बनाए थे.

अभिषेक ने भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बना दिया

अभिषेक का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर शतक जमाया था. अभिषेक ने इस मैच में छक्कों का भी रिकॉर्ड बना दिया. वह भारत के लिए एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के मारे थे. 

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ठोका टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, 135 रन की पारी में रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा और भारतीय बॉलर्स के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, टीम इंडिया ने 150 रन से जीता मुंबई टी20, 4-1 से सीरीज की फतेह