भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान बेटिंग का मामला सामने आया है. ये सबकुछ तीसरे मैच के दौरान अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दौरान हुआ. गुजरात समाचार की रिपोर्ट के अनुसार बाहिरू सोनवने को ऑनलाइन वेबसाइट पर बेटिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि 1,80, 750 लाख रुपए के कैश और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 19 तारीख से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी जबकि बाकी देश पाकिस्तान में मैच खेलेंगे.
दुबई के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान
रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या समेत भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं. 19 फरवरी से शुरू होने टूर्नामेंट में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टूर्नामेंट जीतने के इरादे से टीम शनिवार को मुंबई से उड़ान भरी. भारतीय प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ का पहला सेट शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ.
एयरपोर्ट पर कई स्टार नजर आए, जिनमें विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल थे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी रवाना होने वाले दल का हिस्सा थे. कप्तान रोहित शर्मा भी रवाना हो गए. हार्दिक पांड्या रवाना होने से पहले टीम में जुड़ने होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने सहयोगी स्टाफ फील्डिंग कोच टी दिलीप, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के साथ नजर आए.
ये भी पढ़ें: