Champions Trophy 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच? मोबाइल- टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए करना होगा ये

Champions Trophy 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच? मोबाइल- टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए करना होगा ये
आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी की झलक

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है

भारत- बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बस कुछ दिन के भीतर होने जा रही है. इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा जो हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. सभी 8 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. इसमें हर ग्रुप में से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. पाकिस्तान की टीम साल 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट का आयोजन कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के जितने भी मैच खेले जाएंगे वो सभी कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. 

वहीं भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश में खेला जाएगा. 

लाइव स्ट्रीमिंग, कब और कहां देखें मैच

भारतीय फैंस को लाइव मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स का सहारा लेना होगा क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल स्पॉन्सर स्टार स्पोर्ट्स है. जबकि मोबाइल में देखने के लिए फैंस को जियाोहॉटस्टार ऐप पर जाना होगा. 

बता दें कि आईसीसी ने शुक्रवार को इनामी राशि का ऐलान कर दिया है. भारत, पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया,  इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और साउथ अफ्रीका में से जो भी इस  खिताब को जीतेगी, उसे प्राइज मनी के रुप में 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं रनरअप टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.

विजेता और रनरअप के अलावा सेमीफाइनल हारने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी. सेमीफाइनल गंवाने वाली दोनों टीमों को 5 लाख 60 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 86 लाख 62 हजार 603 रुपये मिलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल प्राइज राशि पिछले एडिशन यानी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानिए 4 महीने बाद कौन होगा कप्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान और दुबई के किन चार मैदानों में खेले जाएंगे, जानिए स्टेडियम्स के रिकॉर्ड और सब कुछ