आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और दुबई में होना है. पाकिस्तान और दुबई में ये टूर्नामेंट टॉप-8 टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसमें भारत और पाकिस्तान को भी एक ही ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान के सामने दुबई के मैदान में महामुकबला खेलेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और दुबई के किन चार मैदानों में खेला जाएगी और सभी का कैसा है इतिहास.
पाकिस्तान के तीन मैदानों में होंगे मुकाबले
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में तीन वेन्यू पर खेली जाएगी. जिसमें कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले होंगे. कराची और रावलपिंडी में तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि लाहौर में तीन मैचों के अलावा एक सेमीफाइनल और फाइनल में अगर टीम इंडिया नहीं जाती है तो खिताबी मुकाबला इस मैदान में नौ मार्च को खेला जाएगा.
कराची स्टेडियम का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कराची स्टेडियम की बात करें तो इसकी दर्शक क्षमता 34 हजार है. पाकिस्तान के कराची मैदान में अभी तक 78 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 बार तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 39 मैच अपने नाम किए हैं. जबकि इस मैदान पर हाइएस्ट टोटल 374 रन है और लोवेस्ट टोटल 93 रन है. जबकि 355 रन का हाइएस्ट टोटल चेज किया जा चुका है और 123 रन डिफेंड भी हो चुके हैं. औसत स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 239 रन और बाद में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 205 रन है.
लाहौर स्टेडियम का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार है. इस मैदान में अभी तक 74 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 37 बार पहले बैटिंग करने वाली और 35 बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. लाहौर के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 253 रन का है जबकि बाद में बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 218 रन है.
रावलपिंडी स्टेडियम का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम के बात करें तो इसकी दर्शक क्षमता करीब 20 हजार फैंस की ही है. रावलपिंडी स्टेडियम में अभी तक 26 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 बार जबकि चेज करने वाली टीम ने 14 बार जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 242 रन और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 213 रन है. जबकि हाइएस्ट स्कोर 337 रन है. इसके अलावा लोवेस्ट स्कोर 104 रन है.
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
दुबई में स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले खेलेगी. जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले शामिल है. जबकि भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में जाता है तो वह इसी मैदान में अपने मैच खेलेगा. दुबई के मैदान में अभी तक 58 वनडे खेले जा चुके हैं. जिसमें 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 34 बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 218 रन और बाद में बैटिंग करते हुए 192 रन है. इस मैदान का हाइएस्ट टोटल 355 रन है और लोवेस्ट स्कोर 91 रन है. जबकि सबसे अधिक 287 रन का चेज हो चुका है और 168 रन डिफेंड किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-