इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल न करने के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर, जानें क्या दिया जवाब

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल न करने के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर, जानें क्या दिया जवाब
नेट्स सेशन के दौरान गौतम गंभीर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर के सवाल पर भड़क उठे गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा कि मैं सेलेक्टर नहीं हूं

हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने के सवाल को टाल दिया लेकिन तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में देश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सराहना की. शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.

संजय मांजरेकर का गौतम गंभीर- अजीत अगरकर पर बड़ा आरोप, कहा- इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन सही नहीं, खिलाड़ियों को...

गिल के पास है कप्तानी

भारत की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. पंजाब किंग्स को अपनी अगुआई में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले अय्यर के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘मैं चयनकर्ता नहीं हूं.’’ हालांकि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद गंभीर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में आमंत्रित करने के लिए बीसीसीआई की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय कदम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर बीसीसीआई की बहुत सी बातों पर आलोचना करते हैं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय है. बीसीसीआई ने इस दृष्टिकोण से पहल की है कि पूरा देश एक है और पूरे देश को सशस्त्र बलों को उनके बिना शर्त किए गए कार्यों के लिए सलाम करना चाहिए.’’

बीसीसीआई की तारीफ

गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि बीसीसीआई के जरिए इस तरह की पहल करने के लिए हमें बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सशस्त्र बलों को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिए जो बिना किसी शर्त हमारी मदद और हमारी रक्षा कर रहे हैं.’’ जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना प्रमुख हैं.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए आईपीएल फाइनल के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को निमंत्रण दिया है.

आर अश्विन का ऋषभ पंत पर फूटा गुस्सा, दिग्वेश राठी के रन आउट विवाद को लेकर है पूरा मामला