अभिषेक शर्मा के शतक के बावजूद हरभजन सिंह ने युवा बल्लेबाज को दे दी बड़ी नसीहत, कहा- बल्लेबाजी तो ठीक है लेकिन...

अभिषेक शर्मा के शतक के बावजूद हरभजन सिंह ने युवा बल्लेबाज को दे दी बड़ी नसीहत, कहा- बल्लेबाजी तो ठीक है लेकिन...
अभिषेक शर्मा और हरभजन सिंह

Highlights:

हरभजन सिंह ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की है

भज्जी ने कहा कि अभिषेक शर्मा शुरुआत से ही निडर होकर खेलते हैं

भज्जी ने कहा कि लेकिन उन्हें गेंदबाजी पर भी फोकस करना होगा

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अभिषेक शर्मा को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर का मानना ​​है कि अभिषेक में फुल टाइम बाएं हाथ के स्पिनर की क्षमता है और अपनी गेंदबाजी कौशल को निखारने से वह टीम में कई तरह से योगदान दे सकेंगे. हरभजन का ये बयान अभिषेक शर्मा के जरिए भारत का दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक लगाने के बाद आया है. अभिषेक ने 2 फरवरी रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 150 रनों की जीत के दौरान सिर्फ 37 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

अभिषेक ने 13 छक्के लगाए जो एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. युवा बल्लेबाज के धाकड़ प्रदर्शन से इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई और भारत ने 247 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. अपनी बल्लेबाजी के अलावा अभिषेक ने गेंद से भी कमाल किया और दो विकेट चटकाए. इस तरह इंग्लैंड की टीम मात्र 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई.

उसे गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा

अपने शुरुआती टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अभिषेक ने अब तक 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए हैं. ऐसे में भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "मैं अभिषेक को और अधिक गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है. जब मैंने उसे उसके करियर के शुरुआती दिनों में देखा था, तो मैंने पाया था कि उसकी सीम पोजीशन बहुत अच्छी थी. हालांकि, वह अपनी गेंदबाजी में अब उतनी ट्रेनिंग नहीं करता है."

हरभजन ने आगे कहा कि, "हर बार जब वह मुझसे मिलता है, तो मैं उसे गेंदबाजी करने को लेकर याद दिलाता हूं. बल्लेबाजी उसका पहला प्यार है, और वह इसमें सफलता हासिल करना जारी रखेगा. लेकिन वह निश्चित रूप से अपनी गेंदबाजी पर और अधिक काम कर सकता है. वह उनमें एक अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर के सभी गुण मौजूद हैं.उन्होंने कहा, "वह एक मेहनती व्यक्ति हैं और उनके पिता भी अपने करियर के प्रति उतने ही समर्पित रहे हैं." इस बीच, हरभजन ने 2017 की शुरुआत में अभिषेक की प्रतिभा को पहचान लिया था, जब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब के लिए हरभजन की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था.

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि अभिषेक ने अपने पहले मैच से ही निडरता का परिचय दिया था. महज 17 साल की उम्र में अभिषेक ने अपने डेब्यू मैच में 94 रन बनाए और चार मैचों में 202 रन बनाकर सीजन का अंत किया.

वो शुरुआत से ही बिना डरे खेलता है: हरभजन

हरभजन ने कहा कि, "वह शुरू से ही निडर था. उसे गेंदबाज की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं थी. अगर गेंद उसके आर्क में है, तो वह शॉट के लिए जाएगा. मुझे एक चार दिवसीय मैच याद है जिसमें मिड-विकेट बाउंड्री पर था. और बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था. लेकिन अभिषेक ने आगे बढ़कर छक्का मारा. मैं उसे बदलना नहीं चाहता था. वह स्वाभाविक रूप से निडर था, और अगर मैं उसे बेहतर बनाने में मदद कर सकता था, तो मैं हमेशा तैयार था," 

बता दें कि, अभिषेक शर्मा पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 279 रन बनाए, जो दूसरे स्थान पर रहने वाले जोस बटलर के स्कोर से लगभग दोगुना है.

 

ये भी पढ़ें: 

'संजू सैमसन अहंकारी हो चुका है', पूर्व भारतीय कप्तान ने केरल के बल्लेबाज को लेकर कहा- माफ करना, लेकिन ये खिलाड़ी तुम्हारी जगह ले लेगा

'कोहली का बैट दे दे भाई, उसका फॉर्म चला गया', इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फील्डिंग के दौरान फैंस ने भारतीय बल्लेबाज को किया तंग, VIDEO वायरल

Exclusive: विराट कोहली ने WPL खिताब जीतने वाली RCB को क्या दिया था मैसेज, स्मृति मांधना ने खोले राज, कहा- भारत की ये हार आज भी चुभती है