सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 15 रन से हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे हो गई है. पुणे में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. इंग्लैंड की कोशिश जहां पुणे में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने पर थी, वहीं भारतीय टीम पुणे में ही सीरीज अपने नाम कर लेना चाहती थी. दोनों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया और पुणे में सीरीज पर कब्जा जमाने की टीम इंडिया की ख्वाहिश को शिवम दुबे ने पूरा कर दिया. उन्होंने 34 गेंदों में 53 रन बनाए. दुबे के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 182 रन का टार्गेट का दिया. एक समय इंग्लैंड ने टक्कर दे दी थी, मगर हर्षित राणा की कमाल की गेंदबाजी ने अंग्रेजो को टार्गेट तक पहुंचने ही नहीं दिया और 19.4 ओवर में 166 रन पर समेट दिया.
राणा ने तीन विकेट लिए. मैच तो खत्म हो गया, मगर इसके बाद टीम इंडिया को सीरीज जिताने वाले इस खिलाड़ी को लेकर विवाद हो गया. अंग्रेजो ने बवाल काट दिया. दरअसल हर्षित राणा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट थे. ऑलराउंडर दुबे जब बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें हेलमेट पर दो बार गेंद लगी. सबसे पहले नौवें ओवर में जब वह जोफ्रा आर्चर की गेंद को पुल करने से चूक गए थे, जिसकी गति 146.8 किमी प्रति घंटा थी और फिर पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद.
हर्षित राणा की कमाल की गेंदबाजी
दुबे की जगह दूसरी पारी में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट गेंदबाज हर्षित मैदान पर उतरे और उन्होंने अपने पहले टी20 मैच की दूसरी गेंद पर ही लिविंगस्टन को आउट कर दिया. हर्षित ने मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी करा दी. अपने तीसरे ओवर में उन्होंने जैकब बैथल का शिकार करके मुकाबले को रोमांचक बना दिया.इंग्लैंड को 2 ओवर में 25 रन की जरूरत थी और तभी राणा ने मैच जिताऊ ओवर फेंका. उन्होंने 19वें ओवर में बड़ा विकेट लिया. उन्होंने जेमी ओवर्टन को पवेलियन भेज दिया. ओवर्टन एक समय टीम को जीत के करीब ले जाते नजर आ रहे थे. राणा ने 4 ओवरों में 33 रन दिए और कुल 3 विकेट लिए.
हार पचा नहीं पा रहे अंग्रेज
राणा ने अंगेजों के मुंह से जीत छीन ली, जिसे अंग्रेज हजम नहीं कर पा रहे हैं. मैच के बाद इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि वह इस कन्कशन सब्स्टीट्यूट से खुश नहीं हैं. क्योंकि शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं. उनका कहना है कि यह रिप्लेसमेंट जैसा नहीं था. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा कैसे एक गेंदबाज एक बल्लेबाज की जगह ले सकता है, जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता है. वही पूर्व इंग्लिश कप्तान का कहना है कि एक बड़े हिटिंग बैटिंग ऑलराउंडर, जिसने आईपीएल 2024 में एक ओवर गेंदबाजी की है. उसके कन्कशन सब्स्टीट्यूट में एक ऐसे खिलाड़ी को लाना, जो बल्लेबाजी नहीं कर सकता और तेज गेंदबाजी करता है. उनकी समझ से परे हैं.
ये भी पढे़ं: