'गौती भाई चाहते थे कि...', अभिषेक शर्मा ने 5वें T20I के दौरान कैसे पूरी की युवराज सिंह की इच्छा, जीत के बाद किया खुलासा

'गौती भाई चाहते थे कि...', अभिषेक शर्मा ने 5वें T20I के दौरान कैसे पूरी की युवराज सिंह की इच्छा, जीत के बाद किया खुलासा
अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह

Highlights:

टीम इंडिया ने 150 रन से 5वें टी20 में इंग्‍लैंड को हराया.

टीम की बड़ी जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहें.

अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा के तूफान के दम पर टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए 5वें टी20 मैच में इंग्‍लैंड को 150 रन से बुरी तरह से हरा दिया. वानखेड़े में अभिषेक ने चौके छक्‍कों की बारिश करते हुए इंग्‍लैंड के अटैक की धज्जियां  उड़ा दी. उन्‍होंने 54 गेंदों में 135 रन ठोके, जिस वजह से टीम इंडिया ने 20  ओवर में 9 विकेट पर 247  रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की टीम को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट दिया.

अभिषेक शर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍हें इस पारी से उम्मीद है कि उनके गुरु युवराज सिंह खुश होंगे. मैच के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि कैसे 5वें मैच के  दौरान उन्‍होंने अपने मेंटॉर की इच्‍छा को पूरा किया. अभिषेक ने बताया कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह हमेशा चाहते हैं कि वह कम से कम 15 ओवर बल्लेबाजी करें. 

अभिषेक ने सैमसन और गिल को पीछे छोड़ा

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाया.वह टी20 क्रिकेट में सबसे  बड़ी पारी खेलने वाले  भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ  नाबाद 126 रन बनाए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह एक टी20 पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं.

मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20I में उनकी पारी से खुश होंगे तो अभिषेक ने कहा- 

शायद उन्हें इसके बाद खुश होना चाहिए, लेकिन वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15 या 20 ओवर तक बल्लेबाजी करूं और चूंकि मैं इस टीम में भी रहा हूं, इसलिए गौती भाई भी यही चाहते थे. इसलिए मुझे लगता है कि आज मेरा दिन था और मैंने इसे अच्छी तरह से लागू किया. 

अभिषेक शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि हेड  कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव हमेशा चाहते थे कि वह मैदान पर खुद को एक्‍सप्रेस करे और अपना स्वाभाविक खेल खेलें. 

ये भी पढ़ें: 

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद 'कन्कशन सबस्टीट्यूट' के सवाल पर जोस बटलर का उड़ाया मजाक, कहा- शिवम दुबे आज 4 ओवर फेंक देता

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 135 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर का लिया नाम, कहा- जोफ्रा आर्चर और रशीद जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजो...