ICC T20I rankings: तिलक वर्मा बाबर आजम का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर, ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर भी खतरा

 ICC T20I rankings: तिलक वर्मा बाबर आजम का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर, ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर भी खतरा
तिलक वर्मा और बाबर आजम

Highlights:

तिलक वर्मा नंबर दो टी20 बल्‍लेबाज बने.

ट्रेविस हेड से नंबर वन की कुर्सी छीनने का मौका.

बाबर आजम का भी टूट सकता है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड.

तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी हिला दी है. इंग्‍लैंड के खिलाफ चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 109 रन बनाने के बाद तिलक दुनिया के नंबर दो टी20 बल्‍लेबाज बन गए हैं. आईसीसी की बुधवार को जारी की गई मैंस टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय स्‍टार को जबरदस्‍त फायदा हुआ है. तिलक  अब बल्लेबाजों की सूची में ट्रेविस हेड के ठीक पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने वर्मा पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की मौजूदा टी20 सीरीज में नाबाद 19, नाबाद 72 और 18 रन बनाए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं और तिलक वर्मा के पास हेड से आगे निकलने और रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है. यह रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर दर्ज है, जो 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे.

चौथी सबसे बड़ी रेटिंग वाले बल्‍लेबाज

वर्मा की रेटिंग 832 अंक हो गई है और यह मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए. भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा 59 स्थान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि इंग्लैंड के लियम लिविंगसटोन पांच पायदान ऊपर 32वें स्थान पर और बेन डकेट 28 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

वरुण चक्रवती को इंग्‍लैंड के खिलाफ फाइफर लेने के बाद मिला इनाम, ICC टी20 रैंकिंग में लगाई 25 स्‍थान की छलांग, अब इस मुकाम पर पहुंचे

विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर! 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के साथ स्‍टार खिलाड़ी के लिए बुरी खबर

Virat Kohli Return: रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले विराट कोहली का फैसला जीत लेगा दिल, भारतीय धुरंधर ने कहा- मेरे खेलने का...