IND vs ENG: गौतम गंभीर को लेकर इंग्‍लैंड के कोच ने क्‍या कह दिया? टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच पर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: गौतम गंभीर को लेकर इंग्‍लैंड के कोच ने क्‍या कह दिया? टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच पर दिया बड़ा बयान
Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir

Highlights:

गौतम गंभीर पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे.

उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को तीन बड़ी हार मिली.

गंभीर की काफी आलोचना हो रही है.

टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने के बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है. गंभीर ने पिछले साल जुलाई में राहुल द्रविड़ को रिप्‍लेस किया था और टीम इंडिया के  नए हेड कोच बने थे, मगर बतौर हेड कोच वनडे और टेस्‍ट में उनका सफर कुछ खास नहीं रहा. गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी. फिर घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज हार गंवा दी.

न्‍यूजीलैंड ने व्‍हाइवॉश कर दिया था. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भी 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में गंभीर की काफी आलोचना हो रही है. अब उनके सामने इंग्‍लैंड की चुनौती है, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है. टीम इंडिया घर में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों के बीच 22 जनवरी को पहला टी20 मैच खेला जाएगा.

इससे पहले इंग्‍लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्‍कलम ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने गंभीर को शानदार लीडर करार दिया और उम्मीद जताई कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैक्‍कलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के अपने पूर्व साथी गंभीर के बारे में कहा कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे. टी20 सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मैक्‍कलम ने कहा-

मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वह शानदार लीडर हैं. इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किये.

उन्होंने कहा-

वह अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहे हैं, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और फिर हमें (इंग्लैंड को) उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढना होगा, क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है. 

ये भी पढ़ें-

करुण नायर ने 8 मैचों में 779 रन बनाने के बावजूद Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- जब मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो...

विराट कोहली जब 12 साल पहले रणजी मैच खेलने मैदान पर उतरे, देखें भारतीय सुपरस्‍टार के पिछले घरेलू मैच की Photos

IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी का तूफान, 78 रन की खेली आतिशी पारी, ILT20 में कैपिटल्‍स को दिलाई दूसरी जीत