सूर्यकुमार यादव की कप्तानी ने टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 15 रन से हराकर 3-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. पुणे में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने 15 रन से रोमांचक जीत हासिल की. टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 182 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 166 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार ऑलराउंड शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 34 गेंदों में 53 रन बनाए. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे, मगर दुबे प्लेयर ऑफ द मैच की अपनी ट्रॉफी लेने नहीं आ पाए.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी ट्रॉफी कलेक्ट की. दरअसल कन्कशन के चलते अपना अवॉर्ड लेने नहीं आ पाए और उनकी तरफ से सूर्या ने ट्रॉफी ली. शिवम दुबे जब बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें हेलमेट पर दो बार गेंद लगी नौवें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद को पुल करने से चूक गए थे और 146.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद उनके हेलमेट पर लगी. इसके बाद पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद भी उनके हेलमेट पर लगी.
हर्षित राणा ने दुबे को किया रिप्लेस
हालांकि गेंद लगने के बावजूद दुबे ने पारी की आखिरी गेंद का सामना किया, जिस पर वह रन आउट हो गए. जिसके कुछ देर बाद दुबे को अहसज महसूस हुआ और फिर इंग्लैंड की पारी में दो ओवर हर्षित राणा उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे और कमाल की गेंदबाजी करके टीम इंडिया को जीत भी दिला दी. उन्होंने तीन विकेट लिए.
हालांकि इस कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर बवाल मच गया है. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. उनका कहना है कि शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं और यह रिप्लेसमेंट जैसा नहीं था. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन, पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भी इस रिप्लेसमेंट से खुश नहीं है. उन्होंने भी ऑलराउंडर दुबे की जगह तेज गेंदबाज राणा को लाने पर सवाल खड़े किए.
ये भी पढे़ं: