इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए. ऐसे में जोस बटलर एंड कंपनी अब अगले सीरीज की तैयारी में है जो वनडे सीरीज है. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. इस बीच टीम इंडिया को सताने के लिए इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट की वापसी हो चुकी है. वनडे में रूट 15 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने 47.60 की औसत के साथ कुल 6522 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. ऐसे में रूट को खुद को हर हाल में साबित करना होगा और इंग्लैंड को ये भरोसा दिलाना होगा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम उनपर भरोसा कर सकती है.
लंबे समय बाद वापसी से क्या रूट को होगी दिक्कत?
रूट एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. लेकिन रूट ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारत की धरती पर कोई मैच नहीं खेला है. इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए के मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में ये गैप इसलिए था जिससे रूट खुद को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार कर सके.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रूट ने 22 टी20 मैच खेले हैं और 34.58 की औसत के साथ कुल 588 रन ठोके हैं. इस दौरान रूट का टॉप स्कोर 92 का रहा है. रूट ने टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड मेन और SA20 में भी हिस्सा लिया है.
भारत में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
जो रूट ने भारत की जमीन पर कुल 41 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45.26 की औसत के साथ कुल 2218 रन बनाए हैं. रूट के नाम तीन शतक हैं. वनडे में रूट ने 16 मैचों में 571 रन बनाए हैं.
जो रूट को लेकर संजय मांजरेकर पहले ही कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी में सिंगल और डबल लेने का टैलेंट है और रूट स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं. वहीं रूट विराट कोहली की तरह अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ भी गैप में रन निकालते हैं.