IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेटों पर भारतीय बल्लेबाजों ने फेरा पानी, सीरीज हार से बची इंग्लैंड, तीसरे टी20 पर किया 26 रन से कब्जा

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेटों पर भारतीय बल्लेबाजों ने फेरा पानी, सीरीज हार से बची इंग्लैंड, तीसरे टी20 पर किया 26 रन से कब्जा
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते सूर्यकुमार यादव

Highlights:

इंग्लैंड ने तीसरा टी20 जीत लिया है

इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया

वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

इंग्लैंड की टीम ने भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में 26 रन से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है. इंग्लैंड की टीम के लिए ये मैच करो या मरो जैसा था. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती तो सीरीज पर कब्जा कर लेती. लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेटों पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया क्योंकि पूरी टीम 20 ओवरों में 145 रन ही बना पाई. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा 171 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 145 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 51 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में जेमी ओवर्टन ने 3 विकेट लिए. 

फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के स्टार ओपनर संजू सैमसन तीसरे ओवर में ही मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. अभिषेक शर्मा ने फिर तेज बल्लेबाजी की और 5 चौकों की मदद से 14 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन वो पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और ब्रायडन कार्स ने उन्हें 24 रन पर चलता किया. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप रहे. सूर्य 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. इस बल्लेबाज को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. सूर्य ने 1 चौका और एक छक्का लगाया. 

पिछले मैच के हीरो तिलक और अभिषेक भी फेल

वहीं पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा को आदिल रशीद ने कमाल की फिरकी पर बोल्ड कर दिया. तिलक वर्मा 14 गेंद पर 18 रन बना क्लीन बोल्ड हो गए. टीम के 68 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या के साथ वाशिंगटन सुंदर थे. टीम को अभी भी जीत के लिए  72 गेंदों पर 104 रन की जरूरत थी. इसके बाद सुंदर और पंड्या धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन ज्यादा डॉट गेंद खेलने के चक्कर में सुंदर पर दबाव आ गया और उन्होंने गलत शॉट खेल दिया. इसका नतीजा ये रहा कि ओवर्टन ने उन्हें 6 रन पर आउट कर दिया. सुंदर ने 15 गेंदें खेलीं. 85 के कुल स्कोर पर आधी टीम आउट हो चुकी थी.

पंड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन, चक्रवर्ती ने उड़ाए 5 विकेट

अब टीम को 30 गेंदों पर 60 से ज्यादा रनों की जरूरत थी. क्रीज पर अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या तेजी से रन बटोरने के चक्कर में थे. टीम ने 122 रन बना दिए थे. और अब 18 गेंदों पर 50 रन बनाने थे. लेकिन तभी जोफ्रा आर्चर ने अक्षर पटेल को 15 रन पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को हार की तरफ ढकेल दिया. अब पंड्या का साथ देने क्रीज पर ध्रुव जुरेल आए. हालांकि भारत के हाथों से जीत निकल चुकी थी और टीम को अब 12 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे, तभी सेट बल्लेबाज हार्दिक पंड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए. पंड्या ने 35 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 1 चौके लगाए. अंत में ध्रुव जुरेल का साथ देने मोहम्मद शमी आए और एक छक्के से फैंस का मनोंरजन किया लेकिन ज्यादा रन और कम गेंदों के चलते वो भी 6 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में जुरेल ने 2 रन बनाए और इसके बाद पूरी टीम 145 रन ही बना पाई.

डकेट की तूफानी फिफ्टी

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही क्योंकि फिल सॉल्ट को हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 5 रन पर आउट कर दिया और इस तरह इंग्लैंड को पहला झटका 7 रन पर लगा. लेकिन इसके बाद बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर ने पारी संभाली और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 83 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन तभी 24 रन पर कप्तान को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया. इसके तुरंत बाद अक्षर पटेल ने भी बेन डकेट को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. बेन डकेट हालांकि तब तक अपना काम कर चुके थे. बेन डकेट ने 28 गेंदों पर 51 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 

लियम लिविंगस्टोन ने ठोके 43 रन

हैरी ब्रूक भी सस्ते में आउट हो गए जब रवि बिश्नोई ने उन्हें सिर्फ 8 रन पर आउट कर दिया. लेकिन दूसरे छोर से लियम लिविंगस्टोन तेजी से रन बनाने चले गए. इस बल्लेबाज ने 24 गेंद पर पर 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से कुल 43 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम अंत में 9 विकेट गंवा सिर्फ 171 रन ही बना पाई.

भारत की तरफ से गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 1 और रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिए. वहीं सबसे ज्यादा 5 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए.

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

'BCCI क्या एक्शन लेगा, मेडिकल सर्टिफिकेट पाना तो बच्चों का खेल है', सुनील गावस्कर ने कोहली, राहुल पर उठाए कड़े सवाल