टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंग्लैंड की टीम पर हमला बोला है. भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया जिसमें भारत ने 150 रन से बाजी मार ली. मेन इन ब्लू के कमाल के प्रदर्शन के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इंग्लैंड टीम के साथ हैरी ब्रूक के भी मजे लिए. इंग्लैंड के बैटर्स की स्पिन के खिलाफ पूरी तरह पोल खुल गई. ब्रूक ने इससे पहले कोलकाता टी20 में आउट होने के बाद कहा था कि गेंद देखने में उन्हें परेशानी हो रही थी क्योंकि मैदान पर काफी ज्यादा धुंध थी.
ऐसे में पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, भारत और इंग्लैंड के बीच का स्कोरलाइन धुंध और परेशानी मुक्त है. लड़कों ने कमाल कर दिया.
पांचवें टी20 की अगर बात करें तो भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन ने मैच की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर को छक्का ठोक दिया. हालांकि सैमसन बाद में आउट हो गए. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद अपने करियर की सबसे धमाकेदार पारी खेली जब उन्होंने टी20 में अपना दूसरा शतक पूरा किया.
अभिषेक ने तोड़े कई रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. अभिषेक ने टी20 में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर पहले फिफ्टी पूरी की और फिर 37 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. 24 साल के इस बल्लेबाज ने रिकॉर्ड पारी खेली और 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 छक्के और 7 चौके लगाए.
अभिषेक शर्मा की पारी का ये नतीजा रहा क कि भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 247 रन ठोके. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवरों में 97 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज का बल्ला चला और वो फिल सॉल्ट थे. इस बल्लेबाज ने 23 गेंदों पर 53 रन ठोके. अंत में भारत ने 150 रन से जीत हासिल कर ली और टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें: