Ishan Kishan : इशान किशन कहां है? 412 दिनों से बाहर चलने वाले धाकड़ विकेटकीपर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में भी नहीं मिली जगह तो फैंस ने बोर्ड को घेरा, दागे बड़े सवाल

Ishan Kishan : इशान किशन कहां है? 412 दिनों से बाहर चलने वाले धाकड़ विकेटकीपर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में भी नहीं मिली जगह तो फैंस ने बोर्ड को घेरा, दागे बड़े सवाल
इशान किशन

Story Highlights:

Where is Ishan Kishan : इशान किशन कहां है ?

Where is Ishan Kishan : इशान किशन पर मचा बवाल

Where is Ishan Kishan : 412 दिन बाद भी वापसी नहीं कर सके इशान किशन

Where is Ishan Kishan : टीम इंडिया के लिए एक समय धाकड़ विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले इशान किशन को अब टीम इंडिया में जगह बनाने को मोहताज हैं. इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला टी20 मैच 28 नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद 412 दिन बीत चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 126 गेंद में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले इशान किशन की वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. जिससे फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया में फूटा और उन्होंने बीसीसीआई के सामने कई सवाल खड़े कर दिए. 

साउथ अफ़्रीका दौरे से लौट आए थे इशान किशन 


दरअसल, साल 2023 के अंत में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान इशान किशन से ऊपर जितेश शर्मा को रखा गया और उनको एक भी मैच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने का मौका नहीं मिला. इस बात से शायद नाराज होकर इशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस लिया और भारत आकर आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अभ्यास करने लगे. जबकि बीसीसीआई ने पाया कि इशान किशन ने ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बल्कि घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बनाई तो उनको सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया. इसके बाद से इशान किशन अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. 

इशान किशन का घरेलू क्रिकेट में धमाल 


इशान किशन ने हालांकि आईपीएल 2024 सीजन खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और हर एक टूर्नामेंट में शतक जमाया. इशान ने वापसी के लिए सबसे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जमाया इसके बाद रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाया. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में 6 पारियों में 32.20 की औसत व 167.70 के स्ट्राइक रेट से एक फिफ्टी सहित 161 रन बनाए थे. 

 

चयनकर्ताओं की नजरों में नहीं आए इशान किशन 


इशान किशन जब बाहर चल रहे थे तो बीसीसीआई की तरफ से फरमान आया था कि जिस भी खिलाड़ी को वापसी करनी है. उसे हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन इशान किशन के घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया और वह साल 2025 की पहली सीरीज में जगह नहीं बना सके. यही कारण है कि फैंस ने उनको लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया. इशान किशन भारत के लिए अभी तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 25.67 की औसत से 796 रन, 27 वनडे में 42.40 की औसत से 933 रन और दो टेस्ट मैचों में 78 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें