बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
गेंदबाजी से पहले गेंद पकड़ते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं

बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा करने वाले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अब वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आई है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने बुमराह को फिटनेस के चलते टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम के भीतर शामिल किया गया है. 

बुमराह को चोट तब से लगी है जब टीम इंडिया बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच खेल रही थी. सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में खिंचाव आ चुका था. ऐसे में बीच मैच के दौरान ही उन्हें स्कैन्स के लिए ले जाया गया. बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की और टीम इंडिया ने अंत में ये मैच गंवा दिया. इस बीच बुमराह एनसीए गए लेकिन अब तक उनकी रिकवरी नहीं हो पाई है. 

वरुण चक्रवर्ती की एंट्री

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक अभ्‍यास की तरह है. सीरीज का आगाज छह फरवरी को नागपुर में होगा.सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव कर दिया गया है. स्‍क्‍वॉड में उस धुरंधर को शामिल किया गया है, जिसे 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया.

दरअसल बड़े इवेंट को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए एक जैसी ही टीम चुनी, मगर अब भारत के स्‍टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. वह नागपुर में टीम से जुड़े. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है कि उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया.ॉ

आर अश्विन ने की इंग्लैंड की बेइज्जती, गौतम गंभीर से लगाई गुहार, कहा- प्लीज इंग्लैंड की तरह मत खेलना