IND vs ENG: जोस बटलर ने इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा- इस भारतीय बल्लेबाज का कैच छोड़ना पड़ा भारी

IND vs ENG: जोस बटलर ने इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा- इस भारतीय बल्लेबाज का कैच छोड़ना पड़ा भारी
हार के बाद निराश जोस बटलर

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज जीत ली है

भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया है

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में 15 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 9 विकेट iगंवा कुल 181 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से जीत के हीरो तीन खिलाड़ी रहे. हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और शिवम दुबे. 

हार के बाद क्या बोले बटलर

हार्दिक पंड्या ने बल्ले से 53 रन ठोके. वहीं शिवम दुबे ने भी इतने ही रन बनाए. इसके अलावा हर्षित राणा कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे और डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लेकर बवाल काट दिया. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया. बटलर ने कहा कि, हमने अच्छी शुरुआत की और विकेट भी लिए. बैटिंग पावरप्ले के अंत में हम अच्छी पोजिशन में थे. हमें यहां से मैच जीतना चाहिए था. हमने मैच में कुछ कमाल की चीजें भी कीं. लेकिन पहली गेंद पर हमने दुबे को ड्रॉप किया और फिर आप जानते हैं उसके बाद क्या हुआ. बल्लेबाजी में हम सही जा रहे थे लेकिन तभी हमारे विकेट गिरने लगे और हम मैच हार गए. 

छा गए पंड्या- दुबे

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों के ही बल्ले से 53-53 रनों की पारी देखने को मिली. हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में कुल 30 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं शिवम दुबे जो लंबे समय के बाद प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे थे उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. एक समय भारतीय टीम ने 79 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम इंडिया को इस मुकाबले में वापस लेकर आने का काम किया. 

राणा के नाम तीन विकेट

हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने लियाम लिविंग्स्टोन, जैकब बैथल और जैमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त में अहम भूमिका अदा की. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू में ढाया कहर तो बल्ले से पंड्या- दुबे का हल्ला बोल, भारत ने शान से जीती टी20 सीरीज, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराया

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू टी20 में रचा इतिहास, कन्कशन सब्सटीट्यूट बनकर आए और दूसरी ही गेंद पर कर दिया करिश्मा

0,0,1,12...सूर्यकुमार यादव का बल्ला 360 छोड़िए 60 डिग्री भी घूमना हुआ मुश्किल, पिछली 7 पारियों ने करियर का किया बुरा हाल