IND vs ENG Match: जोस बटलर ने भारत से 150 रन की हार के बाद बताई टीम की सबसे बड़ी कमी, कहा- मैंने टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा...

IND vs ENG Match: जोस बटलर ने भारत से 150 रन की हार के बाद बताई टीम की सबसे बड़ी कमी, कहा- मैंने टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा...
हार के बाद निराश होकर मैदान से बाहर जाते जोस बटलर

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया

भारत ने इस तरह 4-1 से सीरीज जीत ली

भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया है. भारत ने टॉस गंवाया और पहले बैटिंग का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने 9 विकेट गंवा 247 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 97 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, शिवम दुबे ने 2 विकेट और अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज चला और वो फिल सॉल्ट रहे. सॉल्ट ने 23 गेंद पर 55 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और अंत में इंग्लैंड 150 रन से हार गई. 

मैंने अभिषेक जैसी बल्लेबाजी नहीं देखी: जोस बटलर

हार के बाद जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि, हम इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं. हमने कुछ चीजें अच्छी की लेकिन हमें कुछ चीजों में और ज्यादा अच्छा करने की जरूरत है. जो भारत ने खेला, हम उसी स्टाइल का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उसमें और ज्यादा बेहतर करना चाहते हैं. भारतीय टीम शानदार टीम है, खासकर घर पर. ऐसे में हमें वानखेड़े आकर फैंस का एक अलग तरह का अनुभव हुआ है. हमारे कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जैसे ब्रायडन कार्स और मार्क वुड. मैंने काफी क्रिकेट देखी है लेकिन मुझे लगता है कि अभिषेक ने जो पारी खेली वो सबसे बेस्ट थी. 

37 गेंदों में अभिषेक ने ठोका भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक

इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. अभिषेक शर्मा ने ये कमाल 37 गेंदों पर किया. अभिषेक ने 263.15 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 10 छक्के ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने अंग्रेज गेंदबाजों का मजाक बना दिया. अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की थी जब उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों पर ही 50 रन ठोक दिए थे. अभिषेक की बल्लेबाजी में उनके मेंटोर युवराज सिंह की झलक दिख रही थी. बता दें कि युवराज सिंह ने भी साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन ठोके थे. 

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि भारतीय टीम ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज कर लिया. भारत ने 6 ओवरों में 1 विकेट गंवा कुल 95 रन ठोके. 

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज


रोहित शर्मा - 35 गेंदें श्रीलंका के विरुद्ध, दिसंबर 2017

अभिषेक शर्मा – 37 गेंदें इंग्लैंड के विरुद्ध, फरवरी 2025

संजू सैमसन – 40 गेंदें बांग्लादेश के खिलाफ, अक्टूबर 2024

तिलक वर्मा – 41 गेंदें दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध, नवंबर 2024

सूर्यकुमार यादव – 45 गेंदें श्रीलंका के विरुद्ध, जनवरी 2023

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ठोका टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, 135 रन की पारी में रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा और भारतीय बॉलर्स के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, टीम इंडिया ने 150 रन से जीता मुंबई टी20, 4-1 से सीरीज की फतेह