भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाना है. ओडिशा के कटक में होने वाले दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास नहीं किया तो उनके ही देश के पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी स्टीव हार्मिसन ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को जमकर लताड़ लगाई.
कभी-कभी जब आप लगातार हारते रहते हैं या चीजें वैसी नहीं होती, जैसा आप चाहते हैं. तब इससे दूर रहना अच्छी बात होती है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि इंग्लैंड कैसे हार गया. मुझे ये बात समझने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जब चैंपियंस ट्रॉफी करीब है तो आपके पास एक पूरे दिन की छुट्टी है.
स्टीव हार्मिसन ने आगे कहा,
जबसे ब्रेंडन मैक्कलम आए हैं, तबसे इंग्लैंड की टीम अनिवार्य रूप से अभ्यास नहीं करती. या फिर ये है कि जो अपने गेम पर काम करना चाहते हैं, वो जाकर अपना काम कर सकते हैं. मेरा मतलब है कि हमारे पास क्या है. अब तक की सीरीज में हमने पांच टी20 और एक वनडे मैच खेला है. इसमें कुल मिलाकर 340 ओवर थे और ये शायद एक पूरा टेस्ट मैच बयां करता है.
स्टीव हार्मिसन ने अंत में कहा,
चैंपियंस ट्रॉफी को भी काफी कम समय बचा है और नम्बर-11 का बल्लेबाज अभी तक छह के छह मैचों में बैटिंग करने आ चुका है. इसलिए कुछ तो ठीक नहीं है. कुछ कमरों में लेटे हुए हैं, गोल्फ़ कोर्स पर खेल रहे हैं, प्लेस्टेशन पर गेम खेल रहे हैं, पूल के किनारे लेटे हुए हैं. क्या इससे सब कुछ सॉल्व हो सकता है. मुझे ये सुनकर हैरानी हुई कि उनकी टीम में शामिल 15 से 16 खिलाड़ियों में एक ने भी अभ्यास नहीं किया. जबकि आप 5-1 से पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-