स्‍टार बल्‍लेबाज का क्रिकेट के लिए बड़ा बलिदान, फाइनल के लिए टाली अपनी शादी, फिर भी नहीं मिली जीत

स्‍टार बल्‍लेबाज का क्रिकेट के लिए बड़ा बलिदान, फाइनल के लिए टाली अपनी शादी, फिर भी नहीं मिली जीत
सनराइजर्स ईस्‍टर्न कैप

Story Highlights:

सनराइजर्स ईस्‍टर्न कैप को फाइनल में मिली MI केपटाउन से हार.

डेविड बेडिंघम ने फाइनल के लिए टाली अपनी शादी.

स्‍टार बल्‍लेबाज ने SA20 फाइनल के लिए अपनी शादी तक टाल दी, मगर इसके बाद भी खिताब जीतने से चूक गए. सनराइजर्स ईस्‍टर्न कैप के ओपनर डेविड बेडिंघम ने फाइनल के लिए अपनी शादी को एक दिन के लिए टाल दिया था, मगर इसके बाद फाइनल में उनकी टीम को MI केपटाउन ने 76 रन से हरा दिया. दोनों के बीच 8 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला गया.

केपटाउन ने दो विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.इस फाइनल के लिए बेडिंघम ने बड़ा त्‍याग किया. 8 फरवरी  को ही वह शादी के बंधन में बंधने वाले थे, मगर फाइनल के चक्‍कर में उन्‍होंने अपनी शादी को एक दिन के लिए टालने का फैसला लिया. उनकी शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी, मगर अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्‍होंने बड़ा फैसला लिया और अब वह 9 फरवरी को शादी करेंगे. 

केपटाउन ने दिया 182 रन का टार्गेट

फाइनल में बेडिंघम का बल्‍ला भी नहीं चल पाया. वह महज पांच रन ही बना पाए. फाइनल की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए केपटाउन ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए. डेवाल्‍ड ब्रेविस ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं कॉनर एस्टरहुइजन ने 26 गेंदों में 39 रन बनाए. रयान रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए.

ईस्‍टर्न कैप की खराब बैटिंग

जवाब में उतरी ईस्‍टर्न कैप की शुरुआत बेहद खराब रही. 1.5 ओवर में 7 रन के स्‍कोर पर बेडिंघम के रूप में ईस्‍टर्न को पहला झटका लगा. जॉर्डन भी अगले ओवर में पवेलियन  लौट गए. हालांकि इसके बाद टॉनी डी जॉर्जी और टॉम एबेल ने 57 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की, मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद ईस्‍टर्न की टीम एक बार फिर बिखर गई और देखते ही देखते पूरी टीम 18.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. ट्रेंट बोल्‍ट प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 9 गेंदों में दो विकेट लिए. मार्को जानेसन प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने 204 रन बनाए और 19 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें :-