IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के मैदान में जारी है. इसके दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 84 रन की पारी खेली और वह शतक से चूक गए. जिसके बाद जैक क्रॉली जब प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उनसे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के साथ हुए पंगे पर सवाल किया गया. इस पर जैक क्रॉली ने बड़ा बयान देने के साथ गिल के लगाये गए आरोप पर सफाई भी दे डाली.
'टूटा भी होता तो खेलूंगा', रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से बातचीत का खोला बड़ा राज, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO
इस पंगे के बाद गिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज 90 सेकंड्स देर से मैदान में आए थे. गिल की इसी बात पर जैक क्रॉली ने जवाब देते हुए कहा,
मुझे पता ही नहीं था कि हम 90 सेकंड लेट हो गए हैं. हम तो बस अंपायर के बाहर आने तक अपनी जगह पर बैठे रहे थे.
वहीं मैनचेस्टर के मैदान में 113 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 84 रन की पारी खेलने वाले जैक क्रॉली ने शतक नहीं जड़ पाने के मलाल पर कहा,
मैं अपने खेलने के तरीके से खुश था और मैं 16 रन और बनाना चाहता था. आप हमेशा अधिक चाहते हैं और ये चीज कभी नहीं बदलेगी.
133 रन पीछे इंग्लैंड
वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 58 रन यशस्वी जायसवाल ने तो 54 रन ऋषभ पंत ने बनाए और 61 रन का योगदान साई सुदर्शन ने भी दिया. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 358 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे और वह 133 रन पीछे है. अब तीसरे दिन अगर इंग्लैंड ने विशाल टोटल बनाया तो फिर भारत काफी पीछे हो जायेगा. इस लिहाज से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर अब काफी कुछ निर्भर हो चला है. जबकि सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट हार गया तो फिर सीरीज जीत का सपना समाप्त हो जाएगा.