'टूटा भी होता तो खेलूंगा', रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से बातचीत का खोला बड़ा राज, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO

'टूटा भी होता तो खेलूंगा', रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से बातचीत का खोला बड़ा राज, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO
Rishabh Pant of India leaves the field in an ambulance vehicle during the first day of the 4th Rothesay Test match between England and India at Emirates Old Trafford

Story Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत इंजरी के बावजूद खेले

Rishabh Pant : ऋषभ पंत क लेकर शास्त्री ने कही बड़ी बात

Rishabh Pant : मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद जब ऋषभ पंत बैटिंग करने आ गए तो सभी फैंस ने स्टेडियम में खड़े होकर उनके जज्बे को सलाम किया. पंत ने एक पैर पर खड़े होकर बाद में जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर छक्का भी लगाया और फिफ्टी पूरी करने के बाद वह चलते बने. इस तरह बीसीसीआई ने पंत के चोट लगने से लेकर उनकी वापसी तक का एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रवि शास्त्री, चेतेश्वर पुजारा और दिनेश कार्तिक ने उनके जज्बे को सराहा.

मैं उससे इस टेस्ट मैच से पहले पूछा कि तुम्हारा अंगुली कैसा है, सुना कि टूट गया था. तू खेलेगा या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि टूटा भी हुआ तो खेलूंगा. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो कठिन समय में भी हार नहीं मानते. जबकि दिनेश कार्तिक ने कहा कि इंग्लैंड के फैंस को पंत से बहुत अधिक प्यार है.

ऋषभ पंत के पैर में हुआ फ्रैक्चर

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो 37 रन के निजिई स्कोर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. इस पर गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी और वह दर्द से करह उठे तो चल भी नहीं पा रहे थे. पंत के पैर से खून निकलने लगा तो उनको अस्पताल ले जाया गया. स्कैंस से सामने आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और करीब छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. लेकिन फिर भी वह बैटिंग करने आए और उन्होंने 54 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में 358 रन का टोटल बनाया.

ये भी पढ़ें :- 

अनिल कुंबले से लेकर ऋषभ पंत तक, इन भारतीय क्रिकेटर्स की बहादुरी को सलाम, किसी ने टूटा जबड़ा तो कोई टूटे पैर के साथ खेला