AB de Villiers : 41 साल के हो चुके एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी. इसके बाद डिविलियर्स ने रिटायर्ड खिलाड़ियों के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में जब 41 गेंद पर शतक जड़ा तो सभी फैंस सोशल मीडिया में उनके लिए हल्ला मचाने लगे कि वापस आ जाओ और आईपीएल में खेलो. लेकिन डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस के सामने 153 रन के लक्ष्य को बिना विकेट खोये हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा.
एबी डिविलियर्स का तूफानी शतक
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करने एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला आए. डिविलियर्स ने जहां अटैक किया तो अमला ने विकेट संभाला. डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ शॉट लगाये और 41 गेंद में जहां शतक पूरा किया तो वहीं 51 गेंद में 15 चौके और सात छक्के से 116 रन की नाबाद पारी खेली. उनके साथ 25 गेंद में चार चौके जड़कर 29 रन नाबाद हाशिम अमला ने भी बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए ही 12.2 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 153 रन बनाकर उनको 10 विकेट से बुरी तरह धो दिया.
ये भी पढ़ें :-