र्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया. वह शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट थे, जिनके हेलमेट पर बैटिंग के दौरान दो बार गेंद लगी थी. दुबे के रिप्लेसमेंट के रूप में राणा के मैदान पर उतरे को लेकर बवाल मच गया. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं हैं.दुबे ऑलराउंडर हैं तो राणा तेज गेंदबाज हैं.
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भी इस रिप्लेसमेंट पर सवाल खड़े किए हैं. इस विवाद के बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे. उन्होंने एक बार ही में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बोलती बंद करा दी. पीटरसन ने राणा की गेंदबाजी की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 33 रन पर तीन विकेट लिए. पीटरसन का कहना है कि ये हर्षित राणा की गलती नहीं थी कि उन्हें कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुना गया. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा-
हर्षित राणा का प्रदर्शन बहुत अच्छा था. मुझे लगा कि उन्होंने अपनी स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि वह उस तरह से शानदार थे, जिस तरह से उन्होंने कुछ बल्लेबाजों का आंकलन किया था. उन्होंने परिस्थितियों का जिस तरह से आकलन किया, जहां वह वाइड और ऑन आउट हुए थे. कुछ मौकों पर वह शानदार थे और यह उनकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने. वह वहां गए और उन्होंने पूरे दिल से गेंदबाजी की और जीत हासिल की.
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था-
या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं. यह खेल का हिस्सा है.मुझे अभी भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं.
ये भी पढे़ं:
इंग्लिश ओपनर के 86 रन पर निकोलस पूरन ने फेरा पानी, फिफ्टी ठोक MI अमीरात को ILT20 2025 प्लेऑफ के करीब पहुंचाया