इंग्लिश ओपनर के 86 रन पर निकोलस पूरन ने फेरा पानी, फिफ्टी ठोक MI अमीरात को ILT20 2025 प्‍लेऑफ के करीब पहुंचाया

 इंग्लिश ओपनर के 86 रन पर निकोलस पूरन ने फेरा पानी, फिफ्टी ठोक MI अमीरात को ILT20 2025 प्‍लेऑफ के करीब पहुंचाया
निकोलस पूरन

Highlights:

निकोलस पूरन ने फिफ्टी लगाई.

निकोलस ने MI अमीरात को जीत दिलाई.

निकोलस पूरन ने फिफ्टी लगाकर इंग्‍लैंड के ओपनर  जेम्‍स विंस की 86 रन की पारी पर पानी फेर दिया है. पूरन ने अपनी टीम  MI अमीरात को गल्‍फ जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिला दी है और इस जीत के साथ ही MI अमीरात इंटरनेशनल लीग टी20 के प्‍लेऑफ के करीब पहुंच गई है. गल्‍फ ने अमीरात को 174 रन का टार्गेट दिया था, जिसे अमीरात की टीम ने पांच गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

अमीरात के कप्‍तान पूरन प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने 37 गेंदों में नॉटआउट 58 रन बनाए. उनकी ये पारी गल्‍फ के कप्‍तान जेम्‍स की 86 रन की पारी पर भारी पड़ गई. अमीरात की ये 9 मैचों में 5वीं जीत है और कुल 10 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. जबकि गल्‍फ की 9 मैचों में ये छठी हार है और छह अंकों के साथ वह सबसे नीचे छठे स्‍थान पर है.

जेम्‍स के अलावा नहीं चला कोई बल्‍लेबाज

अमीरात ने टॉस जीतकर गल्‍फ को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. उसका ये फैसला सही भी साबित हुआ. अमीरात के गेंदबाजों ने गल्‍फ को 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर ही रोक दिया. गल्‍फ के लिए सबसे ज्‍यादा रन कप्‍तान जेम्‍स ने ही बनाए. उनके अलावा कोई और बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. जेम्‍स ने 50 गेंदों में 86 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा जॉडर्र कॉक्स ने 20 रन और शिमरॉन हेटमायर ने 15 रन बनाए. अमीरात के लिए मोहम्‍मद रौहिद ने दो विकेट लिए. जबकि अकील हुसैन, फजलहक फारूकी, वकार और अल्‍जारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली. 

पूरन और शेफर्ड का कमाल

174 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी अमीरात की एक समय पारी लड़खड़ा गई थी. अमीरात ने अपने चार विकेट 71 रन के भीतर ही गंवा दिए थे, मगर इसके बाद कप्‍तान पूरन एक छोर पर जम गए और टीम की वापसी कराई. उन्‍होंने 37 गेंदों में नॉटआउट 58 रन बनाए. उन्‍होंने छह चौके और तीन छक्‍के लगाए. वहीं रोमारिया शेफर्ड ने 9 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत पक्‍की कर दी.

ये भी पढे़ं: 

'हमारे भी 12 खिलाड़ी खेलेंगे, अगले मैच में टॉस...' हर्षित राणा के खेलने के फैसले पर भड़के जॉस बटलर, कहा-मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल पूछेंगे

IND vs ENG: बवाल के बीच टीम इंडिया को मैच जिताने के बाद प्‍लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने क्‍यों नहीं आया का स्‍टार खिलाड़ी?

टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जिताने वाले खिलाड़ी पर हुआ विवाद, जानिए अंग्रेजों को हार क्‍यों नहीं पच रही